Prostarm Info Systems IPO Listing: प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स आईपीओ के शेयर मंगलवार (3 जून) को शेयर बाजारों में 14 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हो गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स के शेयर 120 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 105 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड की तुलना में 15 रुपये या 14.29 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, बीएसई पर प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स के शेयर 20 रुपये प्रति शेयर या 19.05 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 125 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए।
आईपीओ लिस्टिंग ग्रे मार्केट अनुमान से ऊपर रही। लिस्टिंग से पहले प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स (Prostarm Info Systems) के अनलिस्टेड शेयर ₹117 प्रति शेयर के आसपास कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस पर ₹12 या 11.43 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें…₹1700 तक चढ़ सकता है Adani Group का दिग्गज शेयर! मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ फिर बढ़ाया टारगेट प्राइस
आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए तीन दिन तक खुला था। यह मंगलवार (27 मई) को खुलने के बाद गुरुवार (29 मई) को बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 105 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया था। रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम राशि 13,490 रुपये रखी गई । इसके तहत 142 शेयरों का एक लॉट था। शेयर अलॉटमेंट 30 मई को फाइनल हो गया था। जबकि बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 3 जून 2025, मंगलवार के लिए तय की गई थी। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 168 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था।
कंपनी ने अपने रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में कहा कि वह आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कैपिटल वर्किंग की जरूरतों को पूरा करने, बकाया राशि के सभी या कुछ हिस्से का पूर्व भुगतान करने के लिए करेगी। इसके अलावा अधिग्रहणों और अन्य रणनीतिक पहलों के जरिये अकार्बनिक विकास हासिल करने के साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा।