facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

Juniper Hotels IPO: अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, जानें GMP सहित अन्य डिटेल्स

Juniper Hotels IPO: हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने जुनिपर होटल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 342 रुपये से 360 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

Last Updated- February 18, 2024 | 1:22 PM IST
Corona Remedies IPO listing
Representative Image

Juniper Hotels IPO: ‘हयात’ ब्रैंड की होटल चलाने वाली जुनिपर होटल्स लिमिटेड (Juniper Hotels Limited) 21 फरवरी (बुधवार) को अपने आईपीओ की पेशकश करने जा रही है। कंपनी का आईपीओ 23 फरवरी 2024 यानी अगले हफ्ते शुक्रवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा।

हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने जुनिपर होटल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 342 रुपये से 360 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू ने केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (KFin Technologies Limited) को जुनिपर होटल्स आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें: Deem Roll Tech IPO: अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत अन्य जानकारी

अगर आप इस आईपीओ में पैसा निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो जानिए इससे जुड़ी जरूरी जानकारियां…

GMP से क्या संकेत?

शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि होटल कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट में आना अभी बाकी है।

Juniper Hotels IPO: प्राइस बैंड

हॉस्पिटैलिटी कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम का प्राइस बैंड 342 रुपये से 360 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

कब से कब तक के लिए खुला रहेगा आईपीओ?

बुक बिल्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 21 फरवरी 2024 को खुलेगा और 23 फरवरी 2024 को बंद होगा।

Juniper Hotels IPO : क्या है आईपीओे का साइज?

होटल कंपनी का लक्ष्य केवल नए शेयर जारी करके 1800 करोड़ रुपये जुटाने का है।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: 22 फरवरी को खुलेगा इस कंपनी का आईपीओ, 40 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी, जानें जरूरी बातें

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व?

जुनिपर होटल्स के आईपीओ का 75% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और शेष 10% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयर आवंटन को अंतिम रूप 26 फरवरी 2024 को होने की संभावना है।

जानें आईपीओ लिस्टिंग के बारे में

मेनबोर्ड इश्यू बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित है। सार्वजनिक निर्गम 28 फरवरी 2024 को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है।

कौन है कंंपनी के लीड मैनेजर?

जेएम फाइनेंशियल, सीएलएसए इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को आगामी आईपीओ के लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।

कहां होगा जुटाए गए पैसा का इस्तेमाल?

आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए 1,800 करोड़ रुपये में से करीब 1,500 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोग कंपनी और सहायक कंपनियों – चार्टर्ड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड हम्पी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए उधार के भुगतान के लिए किया जाएगा। शेष रकम का उपयोग अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा।

First Published - February 18, 2024 | 1:16 PM IST

संबंधित पोस्ट