आईपीओ

IPO: कल्पतरु को सुस्त प्रतिक्रिया, एलनबरी और ग्लोबल सिविल को कई गुना आवेदन

रियल एस्टेट डेवलपर कल्पतरु के आईपीओ को संस्थागत निवेशक श्रेणी में 3.1 गुना, एचएनआई श्रेणी में 1.3 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.3 गुना आवेदन मिले।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 26, 2025 | 10:24 PM IST

कल्पतरु के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 2.3 गुना बोलियां मिलीं। वहीं एलनबरी इंडस्ट्रियल गैसेज और ग्लोबल सिविल प्रोजेक्ट्स के आईपीओ को आखिरी दिन क्रमश: 22.2 गुना और 86.04 गुना आवेदन मिले।

रियल एस्टेट डेवलपर कल्पतरु के आईपीओ को संस्थागत निवेशक श्रेणी में 3.1 गुना, एचएनआई श्रेणी में 1.3 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.3 गुना आवेदन मिले। कर्मचारियों के लिए आरक्षित श्रेणी में 70 फीसदी आवेदन मिले। कंपनी ने अपने आईपीओ का कीमत दायरा 387 से 414 रुपये के बीच तय किया है। कंपनी के 1,590 करोड़ रुपये के आईपीओ में पूरी तरह से नए शेयर जारी हो रहे हैं।

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 708 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस बीच, एलनबरी इंडस्ट्रियल गैसेज के आईपीओ को संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 64.2 गुना, एचएनआई श्रेणी में 15.2 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 2.1 गुना आवेदन मिले।

ग्लोबल सिविल प्रोजेक्ट्स के 119 करोड़ रुपये के आईपीओ को संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 99.7 गुना, एचएनआई श्रेणी में 143 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 53.7 गुना आवेदन मिले। इस आईपीओ में पूरी तरह से नए शेयर जारी हो रहे हैं। कंपनी इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों और निर्माण उपकरण व मशीनरी की खरीद में करेगी।

First Published : June 26, 2025 | 10:24 PM IST