नवजात शिशुओं, माताओं और बच्चों के लिए मल्टी चैनल रिटेल प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई (FirstCry) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए फिर से दस्तावेज का मसौदा सौंपा है। बाजार नियामक सेबी ने कंपनी के प्रमुख आंकड़ों को लेकर अधिक स्पष्टता के लिए कहा था।
पुणे की यूनिकॉर्न कंपनी के अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक उसके आईपीओ का आकार 1,816 करोड़ रुपये है। इसमें मौजूदा निवेशकों से 5.4 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी है। कंपनी ने इससे पहले पिछले साल दिसंबर में अपना डीआरएचपी दाखिल किया था, जिसके बाद बाजार नियामक ने निवेशकों को बताए प्रमुख आंकड़ों पर सवाल उठाए थे।
फर्स्टक्राई के प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) में इसका औसत ऑर्डर मूल्य, सालाना लेनदेन करने वाले ग्राहक और ऑर्डरों की संख्या शामिल है। कंपनी के हालिया डीआरएचपी के मुताबिक दिसंबर 2023 में समाप्त नौ महीनों में कंपनी ने 278 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे के साथ 4,814 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व कमाया था।
फर्स्टक्राई ने इस दौरान सकल बिक्री से 5,650 करोड़ रुपये कमाए। इसकी कुल बिक्री में करीब 77 फीसदी हिस्सेदारी ऑनलाइन चैनलों की है और शेष हिस्सेदारी ऑफलाइन यानी खुदरा दुकानों की है। स्टार्टअप के लिए इसका सबसे बड़ा खर्च इसकी खरीद लागत है जो 3,108 करोड़ रुपये थी। यह वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में इसके कुल खर्च का करीब 60 फीसदी है।
आशीर्वाद एमएफआई के आईपीओ की मंजूरी
मणप्पुरम फाइनैंस की सहायक इकाई आशीर्वाद माइक्रो फाइनैंस के आईपीओ को बाजार नियामक सेबी ने मंजूरी दे दी है। माइक्रोफाइनैंस (एमएफआई) ऋणदाता आईपीओ के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की संभावना तलाश रही है। एमएफआई में 97.59 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली मणप्पुरम आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं बेचेगी। मणप्पुरम का शेयर मंगलवार को 1.7 प्रतिशत चढ़कर 200 रुपये पर बंद हुआ। उसने 4 अक्टूबर 2023 को सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराया था।
जेएनके इंडिया पहले दिन 67 प्रतिशत उछला
हीटिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी जेएनके इंडिया का शेयर मंगलवार को कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 415 रुपये के मुकाबले 67 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य से 49.39 प्रतिशत चढ़कर 620 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 71.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 712 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 67.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 693.95 पर बंद हुआ।
एनएसई (NSE) में इसने 49.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 621 रुपये पर कारोबार शुरू किया। अंत में 66.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 692 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,859.81 करोड़ रुपये रहा।