facebookmetapixel
PO Scheme: हर महीने गारंटीड कमाई, रिटायरमेंट बाद भी भर सकते हैं कार की EMIगोल्ड लोन और व्हीकल फाइनेंस में तेजी के बीच मोतीलाल ओसवाल के टॉप पिक बने ये 3 शेयरन्यूयॉर्क की कुख्यात ब्रुकलिन जेल में रखे गए वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरोट्रंप ने भारत को फिर चेताया, कहा – अगर रूस का तेल नहीं रोका तो बढ़ाएंगे टैरिफ₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्स

Doms Industries IPO: 13 दिसंबर को खुलेगा आईपीओ, तय हुआ प्राइस बैंड, जानें अन्य जानकारी

आईपीओ में स्टेशनरी कंपनी द्वारा 350 करोड़ रुपये के नए शेयरों को जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 850 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) का मिश्रण है।

Last Updated- December 07, 2023 | 9:41 AM IST
KSH International IPO
Doms Industries IPO

Doms Industries IPO: स्टेशनरी और आर्ट के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries) ने अगले सप्ताह खुलने वाले अपने सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड तय कर लिया है। यह इस महीने का पहला आईपीओ होगा।

आइए, जानते हैं Doms Industries के आईपीओ से जुड़ी जानकारियां…

क्या है Doms Industries IPO का प्राइस बैंड?

Doms Industries ने आईपीओ का प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कब खुलेगा Doms Industries IPO?

1,200 करोड़ रुपये का IPO 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए ऑफर 12 दिसंबर को ओपन होगा।

आईपीओ में स्टेशनरी कंपनी द्वारा 350 करोड़ रुपये के नए शेयरों को जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 850 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) का मिश्रण है।

यह भी पढ़ें: Ola इलेक्ट्रिक ने IPO से पहले घटाया बिक्री लक्ष्य

इटली स्थित कॉर्पोरेट प्रमोटर FILA- फैब्रिका इटालियाना लैपाइज्ड एफ़िनी स्पा OFS में 800 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा। प्रमोटर संजय मनसुखलाल राजानी और केतन मनसुखलाल राजानी OFS में 25-25 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।

इस ऑफर में कंपनी के कर्मचारियों के लिए 5 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का रिजर्व है। इसके बाद बचा हुआ हिस्सा नेट इश्यू कहलाएगा। नेट इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75 प्रतिशत, हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स) के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है।

डोम्स में इटैलियन समूह FILA की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि संतोष रसिकलाल रवेशिया 17 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ प्रमोटर्स में दूसरे सबसे बड़े शेयरधारक हैं।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

Doms Industries T+3 टाइमलाइन में शेयर बाजार में एंट्री करने वाली पहली कंपनी होगी। बता दें कि SEBI ने 1 दिसंबर, 2023 से IPO लॉन्च करने वाली कंपनियों को पिछले T+6 फॉर्मेट के बजाय T+3 टाइमलाइन पर शिफ्ट होने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें: Swashthik Plascon IPO Listing: दमदार लिस्टिंग से निवेशकों की बल्ले-बल्ले, मिला 40 फीसदी का लिस्टिंग गेन

आईपीओ बंद होने के बाद कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर को होगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर 20 दिसंबर को हो सकती है।

IPO से जुटाए गए पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?

आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों से कंपनी नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए करेगी। नए प्लांट की मदद से कंपनी राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स, वॉटर कलर पेन्स, मार्कर्स और हाइलाइटर्स के लिए प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाना चाहती है। इसके अलावा होने वाली अर्निंग को सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में भी लगाया जाएगा।

First Published - December 7, 2023 | 9:41 AM IST

संबंधित पोस्ट