आईपीओ

एवलॉन टेक को पहले दिन मिली 3 फीसदी बोली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 04, 2023 | 12:10 AM IST

एवलॉन टेक के आईपीओ को पहले दिन सोमवार को 3 फीसदी आवेदन मिले। आईपीओ की खुदरा श्रेणी में 16 फीसदी बोली हासिल हुई।

कंपनी ने एंकर निवेशकों को 389 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए हैं, जिनमें नोमूरा ट्रस्ट, अशोका इंडिया ऑपरच्युनिटीज फंड, गोल्डमैन सैक्स और न्यूबर्गर बर्मन शामिल हैं। इसका कीमत दायरा 415 से 436 रुपये प्रति शेयर है।

कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 2,847 करोड़ रुपये बैठता है। एवलॉन के इश्यू का आकार 865 करोड़ रुपये का है, जो उसे इस कैलेंडर वर्ष का सबसे बड़ा आईपीओ करार देता है। आईपीओ में कंपनी 320 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी।

First Published : April 3, 2023 | 11:14 PM IST