facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Ather Energy IPO अप्लाई करने के लिए खुला, GMP में गिरावट; क्या आपको सब्सक्राइब करना चाहिए?

एथर एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके एक लॉट में 46 शेयर हैं। निवेशक मिनिमम 46 शेयर या इसके मल्टिपल में अप्लाई कर सकते हैं।

Last Updated- April 28, 2025 | 1:49 PM IST
Ather Energy IPO

Ather Energy IPO Opens Today: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ईवी कंपनी एथर एनर्जी शेयर बाजार में एंट्री के लिए तैयार है। मोस्ट अवेटिड एथर एनर्जी आईपीओ अप्लाई करने के लिए सोमवार, 28 अप्रैल को खुल गया। यह सब्सक्राइब करने के लिए 30 अप्रैल (बुधवार) तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर रखा है। जबकि आईपीओ का इश्यू साइज 2,980.76 करोड़ रुपये है।

एथर एनर्जी आईपीओ साइज

एथर एनर्जी आईपीओ कुल 2,980.76 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू दो हिस्सों में बंटा है। एक तो कंपनी नए 8.18 करोड़ शेयर जारी करेगी जिससे ₹2,626 करोड़ जुटाए जाएंगे। दूसरा, कंपनी के कुछ मौजूदा निवेशक अपने 1.11 करोड़ शेयर बेचेंगे, जिससे ₹354.76 करोड़ जुटाए जाएंगे।

एथर एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज

एथर एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके एक लॉट में 46 शेयर हैं। निवेशक मिनिमम 46 शेयर या इसके मल्टिपल में अप्लाई कर सकते हैं। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए मिनिमम 14,766 रुपये चाहिए होंगे। जबकि रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट या 598 शेयरों तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Ather Energy IPO  डिटेल्स 
प्राइस बैंड (₹) ₹304 – ₹321
इश्यू साइज ₹2,980.76 करोड़
लॉट साइज 46 शेयर
इश्यू ओपन होने की तारीख 28 अप्रैल 2025
इश्यू बंद होने की तारीख 30 अप्रैल 2025
लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, HSBC, JM फाइनेंशियल्स, नोमुरा
रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
लिस्टिंग की तारीख 6 मई 2025
लिस्टिंग एक्सचेंज बीएसई, एनएसई

एथर एनर्जी आईपीओ लेटेस्ट GMP

एथर एनर्जी आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में सपाट रिस्पांस दे रहा है। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों ने खुलासा किया कि कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 321 रुपये (आईपीओ मूल्य के ऊपरी छोर) पर स्थिर कारोबार कर रहे हैं, जो शून्य जीएमपी को दर्शाता है।

Also Read: Q4 results today: Adani Group की 3 कंपनियों समेत UltraTech, TVS Motor, IDBI और IRFC के आज आएंगे नतीजे, शेयरों में दिख सकता है एक्शन

एथर एनर्जी आईपीओ अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

एथर एनर्जी आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए सोमवार (28 अप्रैल) को खुलेगा और बुधवार (30 अप्रैल) को बंद हो जाएगा। आईपीओ का अलॉटमेंट शुक्रवार (2 मई) को फाइनल किया जा सकता है। एथर एनर्जी के शेयर मंगलवार (6 मई) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते है।

एथर एनर्जी आईपीओ: सब्सक्राइब करें या नहीं?

ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने लॉन्ग टर्म लिहाज से एथर एनर्जी आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि एथर एनर्जी एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी है यह जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (E2Ws), बैटरियों और अन्य संबंधित उत्पादों की बिक्री में एक्सपर्टीज रखती है। कंपनी महाराष्ट्र में एक नया उत्पादन संयंत्र स्थापित करके अपनी निर्माण क्षमता बढ़ा रही है।

ब्रोकरेज ने कहा कि ग्रोथ के बावजूद कंपनी लगातार नुकसान में चल रही है और इसके पास काफी बड़ा इकट्ठा हुआ घाटा है। कंपनी के फाइनेंशियल प्रदर्शन के कारण इसका प्राइस-टू-अर्निंग्स (PE) रेश्यो नेगेटिव है। 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी का कर्ज ₹1121 करोड़ से ज्यादा था, जो चिंता का विषय है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी को मजबूत पैरेंटेज का फायदा है, जो उसकी प्रमुख ताकत है। वर्तमान फाइनेंशियल स्थिति को देखते हुए यह एक लोंगत टर्म के लिहाज से सही लगता है। अच्छी जानकारी रखने वाले निवेशक, जिनके पास अतिरिक्त धन और लॉन्ग टर्म आउटलुक, वे एथर एनर्जी IPO में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं।

एथर एनर्जी आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

एथर एनर्जी आईपीओ को निवेशकों से ठंडा रिस्पांस मिला है। Ather Energy का IPO दोपहर 1:43 बजे तह 0.13 गुना सब्सक्राइब हुआ है। पब्लिक इश्यू की रिटेल केटेगरी में 0.49 गुना, क्यूआईबी (QIB) में शून्य और एनआईआई (NII) श्रेणी में 0.14 गुना सब्सक्राइब मिला है। कुल मिलकर 5,11,22,370 शेयरों की पेशकश के बदले अभी तक 67,19,082 शेयरों के लिए ही बोलियां मिली है।

First Published - April 28, 2025 | 9:00 AM IST

संबंधित पोस्ट