बाजार

IPO Alert: पीएन गाडगिल के आईपीओ को मिली 60 गुना बोली, आगाज पर तिरुपति बालाजी का शेयर चढ़ा

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड का शेयर गुगरुवार को अपने 83 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 17.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 12, 2024 | 9:32 PM IST

IPO Alert: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के आईपीओ को पेश शेयरों के मुकाबले करीब 60 गुना ज्यादा बोली मिली और इस तरह से कंपनी ने करीब 48,100 करोड़ रुपये की बोलियां हासिल कीं। आईपीओ की संस्थागत निवेशक श्रेणी में 137 गुना, एचएनआई श्रेणी में 56 गुना और खुदरा श्रेणी में करीब 16.6 गुना आवेदन मिले।

ज्वैलरी रिटेलर के 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ में 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 250 करोड़ रुपये का ओएफएस है। इसका कीमत दायरा 456 से 480 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 6,514 करोड़ रुपये बैठता है।

आगाज पर श्री तिरुपति बालाजी का शेयर चढ़ा

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड का शेयर गुगरुवार को अपने 83 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 17.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 92.90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 11.92 फीसदी अधिक है। कारोबार के अंत में यह 17.51 फीसदी बढ़कर 97.54 रुपये पर बंद हुआ। यह इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है। एनएसई पर यह 8.43 फीसदी की बढ़त के साथ 90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 13.85 फीसदी की बढ़त के साथ 94.50 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : September 12, 2024 | 9:32 PM IST