निवेशकों को हर लॉट पर हो सकता है ₹4686 का फायदा! इस IPO में 15 जनवरी तक अप्लाई करने का मौका

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ (Laxmi Dental IPO) को इन्वेस्टर्स से स्ट्रांग रिस्पांस मिला रहा है। सबसे ज्यादा डिमांड रिटेल और हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स की तरफ से देखी जा रही है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- January 14, 2025 | 5:04 PM IST

Laxmi Dental IPO gmp: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड (Laxmi Dental Limited) का ग्रे मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा मुनाफे का इशारा दे रहा है। आईपीओ अप्लाई करने के लिए सोमवार (13 जनवरी) को खुल गया। इच्छुक निवेशक 15 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। डेंटल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का लक्ष्य अपने आईपीओ के जरिये 698 करोड़ रुपये जुटाना है। इसके लिए कंपनी ने 407-428 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ब्रोकरेज ने लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ (Laxmi Dental IPO) को इन्वेस्टर्स से स्ट्रांग रिस्पांस मिला रहा है। सबसे ज्यादा डिमांड रिटेल और हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स की तरफ से देखी जा रही है। पब्लिक इश्यू को पहले ही दिन पांच गुना से ज्यादा सब्सक्राइब कर लिया गया था। जबकि दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तक इश्यू को कुल 11 गुना से ज्यादा अप्लाई किया गया।

एनएसई के डेटा के अनुसार, इन्वेस्टर्स ने पेशकश के लिए रखे 89,70,371 इक्विटी शेयरों के लिए अभी तक 9,27,45,279 इक्विटी शेयरों की बोली लगाई है। इश्यू के लिए तीन दिन तक लगने वाली बोली बुधवार, 15 जनवरी को बंद हो जायेगी।

Laxmi Dental IPO gmp

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी मंगलवार (14 जनवरी) को 142 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। यह दर्शाता है कि लक्ष्मी डेंटल आईपीओ के शेयर 570 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जो इश्यू प्राइस के अपर एन्ड 142 रुपये के मुकाबले 33.18% ज्यादा है।

Laxmi Dental IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले तीन फाइनेंशियल ईयर 2021-22, 2022-23, 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू/नेट प्रॉफिट (लॉस) क्रमश: 138.07/ 17.08 करोड़ (लॉस), 163.84/4.45 करोड़ (लॉस) और 195.26/17.94 करोड़ रुपये (प्रॉफिट) रहा है। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2024 -25 के पहले छह महीनों में कंपनी की कमाई 117.90 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 18.20 करोड़ रुपये रहा।

ब्रोकरेज के अनुसार, यदि हम FY25 की सालाना आय का श्रेय इसके IPO के बाद पूरी तरह से कम भुगतान वाली इक्विटी पूंजी को देते हैं, तो आस्किंग प्राइस 64.65 के प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेश्यो से मेल खाता है। FY24 में कमाई के आधार पर P/E रेश्यो बढ़कर 130.87 हो गया है, जो दर्शाता है कि आईपीओ का प्राइस एग्रेसिव साइड पर है। ऐसे में लॉन्ग टर्म लिहाज से निवेश करने के इच्छुक निवेशक लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Laxmi Dental IPO Size

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 0.32 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू का संयोजन है जिसका कुल वैल्यू 138 करोड़ रुपये है। आईपीओ के तहत 1.31 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) भी शामिल है, जिसकी कुल वैल्यू 560.06 करोड़ रुपये है।

लक्ष्मी डेंटल ने अपने फ्रेश इश्यू का साइज घटाकर ₹138 करोड़ कर दिया है, जबकि ओएफएस (Offer for Sale) को बढ़ाकर 1.31 करोड़ शेयर कर दिया गया है। इस बिक्री के जरिए प्रमोटर्स राजेश व्रजलाल खाखर, समीर कमलेश मर्चेंट और ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड समेत अन्य शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

Laxmi Dental IPO Lot Size

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 33 है। रिटेल निवेशकों इस आईपीओ के लिए कम से कम 14,124 रुपये लगाने होंगे। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए मिनिमम लॉट साइज 15 (495) है, जो 2,11,860 रुपये बनता है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए मिनिमम लॉट साइज 71 है। इसमें 2,343 शेयर शामिल हैं।

 

 

First Published : January 14, 2025 | 2:18 PM IST