Categories: बाजार

कम बाजार मूल्य पर करें आत्मचिंतन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 8:47 PM IST

दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) को शेयर बाजार में अपने कम मूल्यांकन के बारे में आत्मचिंतन करना चाहिए और बेहतर शेयर कीमत देने के लिए निवेशकों से लगातार जुड़े रहना चाहिए।
पांडेय ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में कहा, ‘एक चिंता की बात यह है कि मार्च से नवंबर तक सेंसेक्स और निफ्टी करीब 50 फीसदी चढ़े हैं, लेकिन हमें बीएसई-सीपीएसई सूचकांक में केवल 19 फीसदी बढ़त ही हासिल हुई। यह सेंसेक्स से पीछे है। निस्संदेह इसमें ऐसे क्षेत्र शामिल हैं, जो महामारी के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आम तौर पर बाजार में पीएसयू शेयर मूल्यांकन की समस्या है।’
उन्होंने कंपनियों से इस बारे में आत्मचिंतन करने को कहा कि यह समस्या क्यों पैदा हो रही है और क्या यह कंपनियों के प्रबंधन में निहित समस्याओं की वजह से है या इसका कारण सरकारी नीति से संबंधित है। सचिव ने कहा, ‘हमें आत्मचिंतन करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो निवेशक पीएसई क्षेत्र में निवेश करते हैं, उन्हें बराबर प्रतिफल मिले।’ पांडेय ने कहा कि दीपम चाहता है कि सीपीएसई प्रशासनिक मंत्रालय के साथ हस्ताक्षरित समझौते में संकेतकों के रूप में परिसंपत्ति मुद्रीकरण और बाजार पूंजीकरण सुधार को शामिल करें।

First Published : November 27, 2020 | 11:43 PM IST