Innova Captab Share listing: इनोवा कैपटैब की शेयर बाजार में शुक्रवार यानी 29 दिसंबर को ठंडी शुरुआत हुई। इनोवा कैपटैब का शेयर बीएसई पर 456.10 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो कंपनी के आईपीओ प्राइस बैंड 448.00 रुपये की तुलना में केवल 1.81 प्रतिशत ज्यादा है।
वहीं, NSE पर इनोवा कैपटैब (Innova Captab) का शेयर केवल 1 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 452.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।
इनोवा कैपटैब ने बाजार से 570 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 21 दिसंबर को अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) पेश किया था। इनोवा कैपटैब आईपीओ के लिए बोली 26 दिसंबर को बंद हुई और आईपीओ अलॉटमेंट को 27 दिसंबर को अंतिम रूप दिया गया। इनोवा कैपटैब आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 29 दिसंबर यानी आज तय की गई थी।
कंपनी के IPO को मिला था शानदार रिस्पांस
इनोवा कैपटैब का शेयर भले ही शेयर बाजार में सुस्ती के साथ लिस्ट हुआ है लेकिन इसके आईपीओ को निवेशकों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी और इसे 55.26 सब्सक्राइब किया गया था।
इनोवा कैपटैब की रिटेल श्रेणी को 17.15 गुना, Qualified Institutional Buyers’ (QIB) श्रेणी को 116.73 गुना और Non-Institutional Investors’ (NII) श्रेणी को 64.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
इनोवा कैपटैब के आईपीओ के तहत 71 लाख शेयरों के ताजा शेयरों की पेशकश की गई थी और 56 लाख ऑफर फॉर सेल के तहत पेश किये गए थे। आईपीओ का प्राइस बैंड 426 से 448 रिपाये प्रति शेयर तय किया गया था और लॉट साइज 33 शेयर का था।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?
कंपनी नए इश्यू से मिलने वाली नेट इनकम का इस्तेमाल पुनर्भुगतान और कुछ बकाया ऋणों, सहायक यूएमएल में निवेश, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के वित्तपोषण के लिए करेगी।
क्या करती है Innova Captab ?
इनोवा कैपटैब भारत में एक फार्मास्युटिकल कंपनी है और इसकी रिसर्च एवं डेवेलपमेंट के साथ विनिर्माण, दवा वितरण और विपणन और एक्सपोर्ट समेत फार्मास्यूटिकल्स वेल्यू चेन में उपस्थिति है।