PSU Bank Stock: इंडियन बैंक के शेयरों ने सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी दिखाई और ₹644.95 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। इस दौरान शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बहुत अच्छा रहा। दोपहर 2 बजे तक लगभग 2.12 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले दो हफ्तों के औसत 83,000 शेयरों से कई गुना ज्यादा था।
2025 के कैलेंडर साल की शुरुआत से अब तक इंडियन बैंक के शेयर लगभग 19 प्रतिशत ऊपर चढ़ चुके हैं। 13 जनवरी 2025 को यह शेयर ₹474 के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर था, जिसके बाद से यह लगभग 36 प्रतिशत की तेजी दिखा चुका है।
यह भी पढ़ें…Nifty strategy: निफ्टी में बड़ा मुनाफा मिलने वाला है! कोटक ने बताई ये आसान लेकिन जबरदस्त ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी
इंडियन बैंक की इस तेजी को अन्य सरकारी बैंकों की बढ़त के साथ जोड़ा जा रहा है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स भी आज 2 प्रतिशत की तेजी दिखा रहा था, जबकि मुख्य निफ्टी 50 इंडेक्स 0.3 प्रतिशत नीचे था। बाजार में सरकारी बैंकों की मांग बढ़ने की वजह यह है कि इस सप्ताह आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक होने वाली है, जिसमें ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की संभावना है। इसके अलावा भारत की मजबूत GDP ग्रोथ और कम महंगाई दर के कारण आर्थिक विकास के बेहतर संकेत मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें…Stocks to watch today: अदाणी से लेकर HCLTech तक ये 10 तगड़े शेयर आज रहेंगे फोकस में
मौजूदा वैल्यू: ₹641
अपसाइड की संभावना: 17%
डाउनसाइड रिस्क: 7.8%
सपोर्ट: ₹636; ₹627; ₹591
रेजिस्टेंस: ₹666; ₹702
इंडियन बैंक का वर्तमान मूल्य लगभग ₹641 है। तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, इस शेयर में अभी 17 प्रतिशत तक की और बढ़त की संभावना है, जबकि गिरावट का जोखिम लगभग 7.8 प्रतिशत है। शेयर का मुख्य समर्थन स्तर ₹636, ₹627 और ₹591 पर है, जबकि रेजिस्टेंस ₹666 और ₹702 के करीब है।
तकनीकी चार्ट बताते हैं कि इंडियन बैंक का शेयर डेली और वीकली दोनों स्तर पर बॉलिंजर बैंड्स के ऊपरी हिस्से पर ट्रेड कर रहा है। यदि शेयर ₹636 और ₹627 के सपोर्ट स्तर से ऊपर बना रहता है, तो इसमें तेजी बनी रहने की उम्मीद है। 20-दिन का मूविंग एवरेज ₹591 के आसपास है, जो इस समय एक मजबूत सपोर्ट पॉइंट के रूप में काम कर रहा है। CLICK HERE FOR THE CHART
तकनीकी संकेतों के अनुसार, इंडियन बैंक के शेयर ₹666 के स्तर को छूने की ओर बढ़ रहे हैं। अगर यह स्तर टूटता है और ऊपर की ओर कायम रहता है, तो अगले रेजिस्टेंस स्तर ₹702 और उसके बाद ₹750 तक पहुंचने की संभावना बनती है।