बाजार

Nifty strategy: निफ्टी में बड़ा मुनाफा मिलने वाला है! कोटक ने बताई ये आसान लेकिन जबरदस्त ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी

Nifty strategy: निफ्टी में सीमित दायरे की चाल, कोटक सिक्योरिटीज ने दी शॉर्ट स्ट्रैंगल रणनीति अपनाने की सलाह

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 03, 2025 | 8:28 AM IST

Nifty strategy: शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में इन दिनों कोई बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। बाजार एक सीमित दायरे में घूमता नजर आ रहा है, जिससे ट्रेडर्स को फायदेमंद रणनीतियों की जरूरत महसूस हो रही है। कोटक सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव रिसर्च हेड सहज अग्रवाल का मानना है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए शॉर्ट स्ट्रैंगल (Short Strangle) जैसी ऑप्शन स्ट्रैटेजी अपनाना सही रहेगा।

क्या है यह शॉर्ट स्ट्रैंगल रणनीति?

इस रणनीति के तहत 5 जून 2025 की एक्सपायरी के लिए ट्रेडर को 24,000 की स्ट्राइक वाला पुट ऑप्शन और 25,500 की स्ट्राइक वाला कॉल ऑप्शन बेचना होता है। इससे कुल 38 अंकों का नेट प्रीमियम इनफ्लो मिल सकता है। लक्ष्य यह है कि अगर बाजार इसी दायरे में बना रहा, तो यह पूरा प्रीमियम मुनाफा के तौर पर मिल सकता है। हालांकि, जोखिम को सीमित करने के लिए 75 अंकों का स्टॉप-लॉस भी तय किया गया है।

यह भी पढ़ें…Stocks to watch today: अदाणी से लेकर HCLTech तक ये 10 तगड़े शेयर आज रहेंगे फोकस में

सहज अग्रवाल के मुताबिक, निफ्टी इस समय 24,500 से 25,100 के बीच कंसॉलिडेट कर रहा है। ऊपर की तरफ 25,100 पर रेजिस्टेंस है और नीचे 24,450 का अहम सपोर्ट है। ऐसे में इस बात की संभावना ज्यादा है कि बाजार आने वाले कुछ दिनों तक इसी दायरे में बना रहेगा। अगर ऐसा होता है, तो शॉर्ट स्ट्रैंगल रणनीति से ट्रेडर को वोलैटिलिटी कम होने और समय के साथ ऑप्शन प्रीमियम घटने (Theta decay) का लाभ मिल सकता है।

(डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट कोटक सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सहज अग्रवाल की राय पर आधारित है।)

First Published : June 3, 2025 | 8:28 AM IST