facebookmetapixel
सुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकत

5 साल में 1300% रिटर्न देने वाली कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्स

जिंदल स्टेनलेस का दिसंबर तिमाही का मुनाफा ₹654.27 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹691.22 करोड़ था।

Last Updated- January 30, 2025 | 6:37 AM IST
Dividend
प्रतीकात्मक तस्वीर

अगर आप जिंदल स्टेनलेस के निवेशक हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! देश की बड़ी स्टेनलेस स्टील कंपनी Jindal Stainless Limited (JSL) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 50% अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। आसान भाषा में कहें तो ₹2 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹1 का डिविडेंड मिलेगा। यानी कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देने का मन बना लिया है!

Q3 रिजल्ट: मुनाफे में हल्की गिरावट, लेकिन आमदनी बढ़ी

जिंदल स्टेनलेस का दिसंबर तिमाही का मुनाफा ₹654.27 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹691.22 करोड़ था। यानी करीब 5% की गिरावट। इसकी वजह स्टेनलेस स्टील की कीमतों में आई नरमी रही। हालांकि, कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर ₹10,006.41 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹9,166.42 करोड़ थी। खर्चे भी बढ़कर ₹9,101.90 करोड़ हो गए, जो एक साल पहले ₹8,262.66 करोड़ थे।

बुधवार को कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी और ₹636 पर बंद हुए, जो पिछले दिन के ₹611.85 के मुकाबले 3.44% की बढ़त दर्शाता है। दिनभर में स्टॉक ने ₹639.60 का हाई भी बनाया। कंपनी का कुल मार्केट कैप अब ₹52,391.75 करोड़ पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें: इस तारीख को दिग्गज Railway कंपनी करेगी डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल्स!

डिविडेंड की तारीखें ध्यान में रखें!

अगर आप इस डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 8 फरवरी 2025 तक आपके पास कंपनी के शेयर होने चाहिए।

Ex-Date: 8 फरवरी 2025
Record Date: 8 फरवरी 2025
Payment Date: 27 फरवरी 2025 से पहले

शेयर प्राइस का परफॉर्मेंस – लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न

अगर हम लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस देखें, तो जिंदल स्टेनलेस के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिए हैं। पिछले 2 सालों में 148.89% की बढ़त हुई है, जबकि 3 सालों में यह बढ़कर 217.43% हो गई। 5 सालों में शेयर ने 1377.17% की जबरदस्त छलांग लगाई, और 10 सालों में निवेशकों को 4221.36% का तगड़ा मुनाफा हुआ है।

डिविडेंड और बोनस हिस्ट्री – निवेशकों को कितना फायदा हुआ?

अगर हम पिछले डिविडेंड रिकॉर्ड की बात करें, तो 2024 में कंपनी ने ₹2 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। वहीं, 2023 में कंपनी ने अप्रैल और अक्टूबर में ₹1-₹1 का डिविडेंड और सितंबर में ₹1.50 का डिविडेंड दिया था। यानी, कंपनी अपने निवेशकों को लगातार रिवार्ड देती रही है। हालांकि, अब तक जिंदल स्टेनलेस ने कोई बोनस शेयर जारी नहीं किया है।

First Published - January 30, 2025 | 6:36 AM IST

संबंधित पोस्ट