facebookmetapixel
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब स्लीपर कोच, यात्रियों के आराम और सुविधा का पूरा रखा जाएगा ख्यालदूसरी तिमाही में इन्फोसिस ने 8,203 लोगों को नियुक्त किया, बढ़े कर्मचारीअक्टूबर में 7 IPO ने निवेश बैंकरों को दिए ₹600 करोड़, LG और टाटा कैपिटल से सबसे अ​धिक कमाईजेप्टो ने जुटाए 45 करोड़ डॉलर, 7 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जुटाई गई रकमShare Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 862 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,585 के पारइंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हुआHDFC Life ने सरकार को दिया आश्वासन, GST कटौती के बावजूद ग्राहकों को सभी लाभ मिलेंगे!खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात टॉप 3 मेंInfosys Q2FY26 Result: लाभ 13.2% बढ़कर ₹7,364 करोड़ पर पहुंचा, बढ़ाया आय का अनुमानRBI के पहलों से सीमा पार भुगतान में लागत घटेगी और व्यापार में तेजी आएगी: संजय मल्होत्रा

HPCL Dividend 2025: तेल कंपनी ने 105% डिविडेंड का किया ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और तिमाही कमाई का हाल

HPCL ने बताया कि जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में उसका स्टैंडअलोन मुनाफा ₹3,355 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹2,843 करोड़ के मुकाबले 18% ज़्यादा है।

Last Updated- May 06, 2025 | 9:18 PM IST
IOC, BPCL, HPCL ने बीते वित्त वर्ष में कमाया 81,000 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा, Petroleum Companies Profits: IOC, BPCL, HPCL earned record profit of Rs 81,000 crore in the last financial year

सरकारी तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने 6 मई को अपने मार्च 2025 तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने इसके साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10.50 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया है। यह डिविडेंड कंपनी के ₹10 के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर 105 फीसदी के हिसाब से दिया जाएगा। HPCL ने बताया कि डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त 2025 तय की गई है। यह फाइनल डिविडेंड शेयरधारकों की AGM में मंजूरी के बाद, घोषणा की तारीख से 30 दिन के भीतर दे दिया जाएगा।

ALSO READ: BSE Q4 Results 2025: 1150% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख जानें

मार्च तिमाही में मुनाफा और संचालन

HPCL ने बताया कि जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में उसका स्टैंडअलोन मुनाफा ₹3,355 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के ₹2,843 करोड़ के मुकाबले 18% ज़्यादा है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा भी बढ़कर ₹3,415 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹2,709 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की तिमाही आमदनी घटकर ₹1,18,334 करोड़ रही, जो Q4 FY24 में ₹1,21,533 करोड़ थी।

तिमाही में कंपनी का EBITDA ₹5,237 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही की तुलना में 3.6% की बढ़त है। हालांकि EBITDA मार्जिन मामूली गिरावट के साथ 4.8% रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 4.9% था।

कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी रिफाइनरी ने अब तक का सबसे ज़्यादा कच्चा तेल प्रोसेस किया। वह 6.74 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) है। वहीं, मार्केटिंग सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ दिखी और घरेलू बिक्री में 2.7% सालाना बढ़त रही, जो इंडस्ट्री के औसत 2.4% से ज़्यादा है। HPCL ने गुजरात के छारा में अपनी LNG रिगैसिफिकेशन टर्मिनल की शुरुआत भी कर दी है, जो कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है।

सालाना प्रदर्शन भी रिकॉर्ड तोड़

वित्त वर्ष 2024-25 में HPCL ने 25.27 MMT का रिकॉर्ड रिफाइनरी थ्रूपुट हासिल किया। विशाख रिफाइनरी ने 15.31 MMT और मुंबई रिफाइनरी ने 9.96 MMT कच्चे तेल का प्रोसेस किया, जो दोनों का ऑल-टाइम हाई है। सालभर में कंपनी ने 49.82 MMT की रिकॉर्ड बिक्री की, जो 5.5% की घरेलू ग्रोथ को दर्शाता है। यह इंडस्ट्री की औसत 4.2% ग्रोथ से बेहतर प्रदर्शन है। पाइपलाइन थ्रूपुट भी 26.90 MMT रहा, जो अब तक का सबसे ज़्यादा है।

सालाना कमाई और मुनाफा

FY25 में कंपनी की कुल आमदनी ₹4,66,346 करोड़ रही, जो पिछले साल की ₹4,61,638 करोड़ से कुछ ज़्यादा है। हालांकि, ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) गिरकर US$ 5.74 प्रति बैरल रहा, जबकि FY24 में यह US$ 9.08 प्रति बैरल था। सालाना स्टैंडअलोन मुनाफा ₹7,365 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹14,694 करोड़ से काफी कम है। कंसोलिडेटेड मुनाफा भी घटकर ₹6,736 करोड़ हो गया, जबकि FY24 में यह ₹16,015 करोड़ था।

शेयर प्राइस में गिरावट

नतीजों की घोषणा के दिन HPCL का शेयर बीएसई पर ₹396.90 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद ₹410.40 से 3.29% नीचे है।

First Published - May 6, 2025 | 9:13 PM IST

संबंधित पोस्ट