रसोईघरों में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बनाने वाली कंपनी ग्रीनशेफ अप्लायंसेज ने मंगलवार को कहा कि 23 जून को खुल रहे उसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्राइस बैंड मूल्य दायरा 82-87 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
ग्रीनशेफ अप्लायंसेज का IPO 23 जून को खुलकर 27 जून को बंद होगा। एंकर निवेशक 22 जून को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने बयान में कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के छोटे एवं मझोले कारोबारों के लिए स्थापित मंच NSE इमर्ज पर उसके शेयर सूचीबद्ध होंगे।
IPO में कंपनी 61.63 लाख से अधिक नए शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी। शेयर के लिए तय ऊपरी मूल्य सीमा पर कंपनी को इस IPO से 53.62 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। IPO से अर्जित कोष का इस्तेमाल कंपनी नए प्लांट एवं मशीनरी लगाने, कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने और सामान्य कामकाजी जरूरतों के लिए करेगी।