बाजार

FPI ने सितंबर में अब तक शेयरों से 4,768 करोड़ रुपये निकाले

इससे पहले अगस्त में शेयरों में FPI का प्रवाह चार माह के निचले स्तर 12,262 करोड़ रुपये पर आ गया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 17, 2023 | 10:39 PM IST

अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ने, मजबूत डॉलर और आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने सितंबर के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर बाजारों से करीब 4,800 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे पहले FPI मार्च से अगस्त तक लगातार छह माह भारतीय शेयरों में शुद्ध लिवाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1.74 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

आने वाले दिनों में भी FPI रह सकते हैं बिकवाल

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, आने वाले दिनों में FPI बिकवाल रह सकते हैं क्योंकि मूल्यांकन रिकॉर्ड उच्चस्तर पर है। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल (10 साल के लिए 4.28 प्रतिशत) ऊंचे स्तर पर है और डॉलर सूचकांक भी 105 के ऊपर है। ऐसे में FPI अभी और बिकवाली कर सकते हैं।’’

Also read: Market Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

अगस्त में FPI फ्लो 4 माह के निचले स्तर पर

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने अब तक (15 सितंबर तक) शेयरों से शुद्ध रूप से 4,768 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे पहले अगस्त में शेयरों में FPI का प्रवाह चार माह के निचले स्तर 12,262 करोड़ रुपये पर आ गया था।

चालू कैलेंडर साल में अब तक शेयरों में FPI का निवेश 1.3 लाख करोड़ रुपये रहा

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक – प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर, विशेषरूप से अमेरिका में ब्याज दर परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता की वजह से FPI सितंबर में शुद्ध बिकवाल रहे हैं।’’ आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में FPI ने ऋण या बॉन्ड बाजार में 2,000 करोड़ रुपये डाले हैं। इस तरह चालू कैलेंडर साल में अब तक शेयरों में FPI का निवेश 1.3 लाख करोड़ रुपये रहा है। वहीं बॉन्ड बाजार में उन्होंने 30,200 करोड़ रुपये से ज्यादा डाले हैं।

First Published : September 17, 2023 | 2:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)