facebookmetapixel
42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी

13–76% अपसाइड की संभावना! ब्रोकरेज ने 8 लार्ज कैप समेत 28 शेयरों को चुना टॉप पिक

रिपोर्ट का मानना है कि फिलहाल बाजार का रुख धीरे-धीरे बड़े शेयरों और चुनिंदा मिड-कैप्स की ओर शिफ्ट हो रहा है।

Last Updated- August 19, 2025 | 3:35 PM IST
Stock Market

ब्रोकरेज फर्म इक्विरस सिक्योरिटीज ने अपनी सालाना India Equity Strategy Report जारी करते हुए कहा है कि भारतीय शेयर बाजार लंबे समय के लिए मजबूत ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन फिलहाल वैल्यूएशन से जुड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, FY26 में बाजार चक्रीय दबावों के साथ प्रवेश कर रहा है, हालांकि स्ट्रक्चरल फैक्टर यानी बुनियादी मजबूती बरकरार है।

किन सेक्टर्स पर भरोसा, किन पर सतर्कता

इक्विरस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में आठ सेक्टरों को ओवरवेट रेटिंग दी है, जिनमें ऑटो, कैपिटल मार्केट, सीमेंट, FMCG, इंफ्रा, इंटरनेट प्लेटफॉर्म, NBFC और ऑयल एवं गैस शामिल हैं। वहीं बिल्डिंग मैटेरियल, इंडस्ट्रियल्स व डिफेंस, रियल एस्टेट, टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक्स को अंडरवेट बताया गया है। इसके अलावा बैंक, केमिकल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, EMS, आईटी सर्विसेज, मेटल्स और माइनिंग, हेल्थकेयर और रिटेल सेक्टर पर इसका नजरिया न्यूट्रल है।

स्मॉल कैप में सतर्क रहने की सलाह

रिपोर्ट में स्मॉल कैप शेयरों पर खास सतर्क रहने की बात कही गई है। इक्विरस के मुताबिक, स्मॉल कैप का फॉरवर्ड P/E रेश्यो 1.25 गुना पर पहुंच गया है, जो इसके लंबे समय के औसत 0.88 गुना से कहीं ज्यादा है और यह लगभग 1.3 गुना के ऐतिहासिक शिखर के पास है। इसके मुकाबले निफ्टी 50 भी अपने 10 साल के औसत से ऊपर ट्रेड कर रहा है। मिड-कैप शेयरों के दाम जरूर ऊंचे हैं लेकिन उनकी कमाई की संभावना (earnings visibility) स्मॉल कैप से ज्यादा बेहतर मानी जा रही है। रिपोर्ट कहती है कि इस समय बड़े शेयर (लार्ज कैप) सबसे सुरक्षित हैं, मिड-कैप शेयरों में केवल अच्छे मौके चुनकर निवेश करना चाहिए और स्मॉल कैप शेयरों में तब तक सावधानी बरतनी चाहिए जब तक उनकी कमाई उनके दामों के हिसाब से सही न हो जाए।

यह भी पढ़ें: क्या GST सुधार और S&P ग्लोबल अपग्रेड से विदेशी निवेशक फिर लौटेंगे भारतीय शेयर बाजार में?

ग्रामीण आय से सेक्टरों को सहारा

रिपोर्ट का मानना है कि फिलहाल बाजार का रुख धीरे-धीरे बड़े शेयरों और चुनिंदा मिड-कैप्स की ओर शिफ्ट हो रहा है। खासकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वापसी से ऑटो, सीमेंट, NBFC और FMCG सेक्टर को बड़ा फायदा मिलने की संभावना है। फरवरी से मई 2025 के बीच ग्रामीण मजदूरी में 3.5 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज हुई, जो 2018 के बाद सबसे बड़ी वृद्धि है। साथ ही इस बार मॉनसून सामान्य से बेहतर रहा है, जिससे खरीफ फसल और किसानों की आय में सुधार का अनुमान है। इससे दोपहिया वाहनों, ट्रैक्टरों, FMCG उत्पादों और ग्रामीण वित्तीय सेवाओं की मांग में मजबूती देखी जा सकती है।

मौद्रिक नीति और कैपेक्स की स्थिति

इक्विरस की रिपोर्ट कहती है कि महंगाई दर (CPI) अब 4 फीसदी से नीचे आ चुकी है और आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला शुरू कर दिया है। आमतौर पर ऐसे माहौल में शॉर्ट टर्म में रिटर्न सीमित रहते हैं लेकिन एक साल की अवधि में बेहतर रिटर्न की संभावना बनती है। कैपेक्स यानी निवेश खर्च की बात करें तो सरकारी खर्च अभी भी रिकॉर्ड स्तर पर है। रिपोर्ट कहती है कि वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता और टैरिफ की जंग के कारण FY26 में निवेश की गति थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन लंबी अवधि में निवेश का फायदा अभी भी कायम रहेगा।

यह भी पढ़ें: Motilal Oswal ने हाल ही में लिस्ट सीमेंट स्टॉक पर शुरू की कवरेज, बुल केस में 33% उछाल का जताया अनुमान

घरेलू निवेशकों की बढ़ी ताकत

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों (FIIs) से ज्यादा हो गई है। लगातार बढ़ते SIP इनफ्लो ने भारतीय बाजारों के लिए मजबूत घरेलू मांग का आधार तैयार किया है। FY17 से FY25 के बीच SIP निवेश 27 फीसदी की कंपाउंडेड ग्रोथ रेट से बढ़े हैं। घरेलू निवेशकों की यह पकड़ बाजार को ग्लोबल झटकों से ज्यादा सुरक्षित बनाती है और वैल्यूएशन को स्थिर बनाए रखती है।

टॉप पिक्स और आगे का नजरिया

इक्विरस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में आठ बड़े शेयरों (लार्ज कैप्स) की पहचान की है, जिनमें 12 से 31 फीसदी तक का संभावित अपसाइड है। वहीं 20 मिड और स्मॉल कैप शेयरों को भी शामिल किया गया है, जिनमें 13 से 76 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

संक्षेप में कहें तो इक्विरस सिक्योरिटीज का मानना है कि अभी निवेशकों को ज्यादा भरोसा बड़े शेयरों पर करना चाहिए, जबकि छोटे शेयरों में फिलहाल सतर्कता जरूरी है। ग्रामीण आमदनी में सुधार और मॉनसून के बेहतर प्रदर्शन से कई घरेलू सेक्टरों को निकट भविष्य में मजबूत समर्थन मिलने की संभावना है।

Company Rating Mkt Cap (Bn) CMP Target Upside
Large Cap
ABB India Limited Long 1,066 5,030 6,585 31%
Bharat Petroleum Corporation Limited Long 1,380 318 406 28%
Cholamandalam Investment And Finance Company Limited Add 1,268 1,460 1,671 14%
Godrej Consumer Products Limited Long 1,212 1,185 1,459 23%
HDFC Bank Limited Long 15,282 1,991 2,235 12%
Infosys Limited Long 6,000 1,447 1,795 24%
Jindal Steel & Power Limited Long 993 976 1,250 28%
Ultratech Cement Limited Long 3,617 12,298 14,268 16%
Mid Cap & Small Cap
Aditya Birla Real Estate Limited Long 196 1,770 2,813 59%
Alembic Laboratories Limited Long 639 5,348 6,576 23%
Arvind Fashions Limited Long 67 499 749 50%
Avalon Technologies Ltd Long 56 838 1,050 25%
Berger Paints India Limited Long 622 533 630 18%
Blue Star Limited Long 367 1,785 2,419 24%
Federal Bank Ltd Long 481 196 265 35%
Gateway Distriparks Limited Long 33 67 95 42%
Grindwell Norton Limited Long 163 1,448 2,105 43%
Hero Motocorp Limited Long 942 4,708 5569 32%
Indraprastha Gas Limited Long 286 204 250 22%
JK Lakshmi Cement Limited Long 105 895 1,154 29%
Jyothy Labs Limited Long 122 331 402 22%
Lumax Industries Limited Long 31 3,295 4,269 30%
Marico Limited Long 921 711 803 13%
PI Industries Limited Long 560 3,690 6,500 76%
PVC Industries Limited Long 79 308 707 32%
PolyCab India Limited Long 1,049 6,970 9,011 29%
Prudent Corporate Advisory Services Ltd Add 111 2,671 3,220 21%
Ujjivan Small Finance Bank Limited Long 81 42 60 44%

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - August 19, 2025 | 3:34 PM IST

संबंधित पोस्ट