Nifty Trading Strategy: आज शेयर बाजार में निफ्टी के बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। अमेरिका और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू निवेशकों की मजबूत हिस्सेदारी के कारण बाजार में आज हल्की बढ़त देखी जा सकती है। ऐसे माहौल में, निवेशकों को ऐसे ट्रेडिंग विकल्प की जरूरत होती है जो सीमित जोखिम के साथ अच्छा मुनाफा देने की क्षमता रखे। कोटक सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव एक्सपर्ट सहज अग्रवाल ने निफ्टी के लिए एक सुरक्षित और समझने में आसान रणनीति बताई है, जिसे बुल कॉल स्प्रेड कहा जाता है। यह रणनीति खासकर उन निवेशकों के लिए है जो निफ्टी में सीमित लेकिन तय लाभ की उम्मीद रखते हैं और साथ ही अपने नुकसान को भी कंट्रोल में रखना चाहते हैं।
इस योजना में आपको निफ्टी के 25,200 वाले कॉल ऑप्शन को खरीदना होगा और 25,500 वाले कॉल ऑप्शन को बेचना होगा। इस ट्रेड में आपका खर्च करीब ₹85 होगा। मतलब यह कि ₹85 खर्च करके आप निफ्टी के बढ़ने पर फायदा कमा सकते हैं।
Also Read: Stock Market Today: गिफ्ट निफ़्टी से कमजोर संकेत, 27 मई को कैसे खुलेगा बाजार? जानें
अगर इस ट्रेड में नुकसान ₹30 से ज्यादा हो जाए, तो इसे बंद कर देना चाहिए। वहीं, इस रणनीति से आप ₹200 तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
सहज अग्रवाल कहते हैं कि निफ्टी ने पिछले हफ्ते गुरुवार को 24,462 का मजबूत निचला स्तर बनाया था। इसके बाद निफ्टी फिर से ऊपर बढ़ने लगा है। पिछले कुछ दिनों में बाजार में तेजी का संकेत मिल रहा है, जिससे निफ्टी 25,500 के पास पहुंच सकता है। लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव अभी भी हैं। इसलिए जोखिम कम रखने के लिए बुल कॉल स्प्रेड एक अच्छा विकल्प है। यह योजना आपको नुकसान को सीमित करते हुए मुनाफा कमाने का मौका देती है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी सहज अग्रवाल की है, जो कोटक सिक्योरिटीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और डेरिवेटिव रिसर्च के प्रमुख हैं। इसमें व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं।)