Categories: बाजार

बिकवाली के दबाव से गिरावट का माहौल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 5:28 PM IST

बिकवाली के दबाव में मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट का माहौल बन गया। सबसे ज्यादा दबाव आईटी, एफएमसीजी, पावर और कैपिटल गुड्स के शेयरों में रहा।


हालांकि मिडकैप में कुछ खरीदारी देखी गई जिससे ये इंडेक्स मामूली सुधार के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स आखिर में 169 अंक गिरकर 15,588 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 51 अंक फिसल कर 4710 अंकों पर रहा। एक समय सेंसेक्स 291 अंक कमजोर पड़ गया था।


इंडेक्स के जिन शेयरों को सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ी उनमें एल ऐंड टी 5 फीसदी गिरकर 2581 पर, विप्रो और जेपी एसोसिएट्स 4.5-4.5 फीसदी  फिसल कर क्रमश: 414 और 222 रुपए पर बंद हुए। टाटा स्टील 3 फीसदी गिरकर 656 पर पहुंचा और रैनबैक्सी 2.7 फीसदी गिरकर 471 पर आ गया। इसके अलावा ग्रासिम 2.5 फीसदी गिरकर 2560 पर बंद हुआ।


जबकि एनटीपीसी, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनीलीवर 2-2 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 187,1461 और 248 रुपए पर बंद हुए। मारुति भी 2 फीसदी कमजोर होकर 744 पर आ गया, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और टीसीएस भी 1.7 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।


इंडेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में बीएचईएल 4.7 फीसदी मजबूती लेकर 1713 पर रहा जबकि भारती एयरटेल 1 फीसदी चढ़कर 829 रुपए पर बंद हुआ। इनके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और स्टेट बैंक भी मुनाफे लेकर ही बंद हुए।


सेक्टरों की बात करें तो कैपिटल गुड्स दो फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ जबकि बैंकेक्स 0.6 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इनके अलावा बाकी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव देखा गया। ऑटो इंडेक्स 0.4 फीसदी कमजोर हुआ, मेटल इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ जबकि एफएमसीजी 0.5 फीसदी, ऑयल ऐंड गैस 1 फीसदी, पावर 5.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स 1.7 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए।


वॉल्यूम के मामले में ऑर्किड केमिकल्स 478 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ सबसे ऊपर रहा। इसके अलावा बीएचईएल (264 करोड़), एल ऐंड टी (226.70 करोड़), रिलायंस पावर (207.50 करोड़ ) और रिलायंस कैपिटल (204 करोड़) में अच्छा कारोबार हुआ।

First Published : April 8, 2008 | 11:10 PM IST