facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

Dividend: बासमती चावल बेचने वाली कंपनी ने किया 50% डिविडेंड का ऐलान, जानें एक्स डेट और बाकी डिटेल्स

डिविडेंड की खबर के बीच, LT Foods के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली।

Last Updated- January 27, 2025 | 5:49 PM IST
Dividend Stock

बासमती चावल बेचने वाले फेसम ब्रांड Daawat की पैरेंट कंपनी LT Foods ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है! कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 50 पैसे (50%) का डिविडेंड मिलेगा। इसके लिए 4 फरवरी 2025 (मंगलवार) को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी, इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे। डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

शेयरधारकों को झटका: शेयरों में 8% की गिरावट

डिविडेंड की खबर के बीच, LT Foods के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने तक शेयर 379.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन के 399.35 रुपये के मुकाबले 4.96% कम है।

तिमाही नतीजे: मिक्स्ड परफॉर्मेंस

LT Foods ने तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी किए हैं।

राजस्व (Revenue): 17.2% की बढ़त के साथ 2275 करोड़ रुपये, जो पिछले साल 1942 करोड़ रुपये था।
शुद्ध लाभ (PAT): 4.7% की गिरावट, इस साल 145.38 करोड़ रुपये, जबकि पिछले साल 152.6 करोड़ रुपये।
EBITDA: 4.7% की बढ़त के साथ 249.7 करोड़ रुपये, लेकिन EBITDA मार्जिन घटकर 11% रह गया (पिछले साल 12.3%)।

बात करें डिविडेंड की तो कंपनी ने नवंबर 2024 में भी 50 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

First Published - January 27, 2025 | 5:44 PM IST

संबंधित पोस्ट