वैश्विक बाजारों (global market) से मिले मिश्रित संकेतों के बीच आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में पिछले पांच सत्रों से जारी बढ़त का सिलसिला टूट गया। आज के कारोबार में बाजार लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 33 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी में 27 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 19,415.85 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.7 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई।
स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले, पर HDFC बैंक और HDFC (प्रत्येक में 3 फीसदी नीचे), आयशर मोटर्स (2.7 फीसदी), टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व, UPL, JSW स्टील, टाटा मोटर्स, विप्रो और एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाद बाजार नुकसान में आ गए। पिछले कुछ सत्रों से शेयर बाजार लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं।
Also read: निफ्टी में एचडीएफसी की जगह लेगी LTIMindTree
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 33.01 अंक यानी 0.05 फीसदी टूटकर 65,446.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,584.33 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,256.49 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 26.85 अंक यानी 0.14 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 19,415.85 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,421.60 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,339.60 तक आया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। मारुति, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, HUL और ITC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा मारुति के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.61 फीसदी तक चढ़े।
Also read: Stock Market: नई ऊंचाई पर पहुंचे बाजार
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HDFC बैंक, HDFC, बजाज फिनसर्व, विप्रो और टाटा मोटर्स सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान HDFC बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.20 फीसदी तक गिर गए।