बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार सीमित दायरे में रहा, Sensex 128 अंक बढ़ा, Nifty 22,600 के पार

Stock Market: व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप 0.9 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत पर बंद हुए।

Published by
अंशु   
Last Updated- May 02, 2024 | 4:49 PM IST

Stock Market: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा प्रमुख ब्याज दरों को 5.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के एक दिन बाद बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार को पॉजिटिव नोट पर सीमित दायरे में कारोबार किया। अप्रैल में जीएसटी संग्रह के रिकॉर्ड स्तर, विनिर्माण के आंकड़े सकारात्मक रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप 0.9 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 प्रतिशत पर बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 128.33 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 74,611.11 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 74,360.69 और 74,812.43 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 43.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,648.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,567.85 और 22,710.50 के रेंज में कारोबार हुआ।

Also read: Adani Ports Q4 results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.87 प्रतिशत बढ़कर 2,014.77 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Top Gainers

सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

Top Losers

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में बुधवार को मिला-जुला रुख था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.02 प्रतिशत बढ़कर 84.29 डॉलर प्रति बैरल रहा।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,071.93 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र (मंगलवार 30 अप्रैल) में दिग्गज शेयरो में तेजी के दम पर निफ्टी (Nifty) लगातार दूसरे दिन चढ़ने में कामयाब रहा और दिन के कारोबार में इसने नया ऊंचा स्तर बनाया, लेकिन वह इस ऊंचे स्तर से नीचे आ गया और आखिर में बढ़त गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुआ था।

सेंसेक्स (Sensex) भी 75,110 की ऊंचाई पर पहुंचा, जो नई ऊंचाई से 15 अंक कम है। निफ्टी 38 अंक या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,605 पर बंद हुआ था, जबकि सेंसेक्स 188 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 74,483 पर बंद हुआ था।

बुधवार को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद थे।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : May 2, 2024 | 3:49 PM IST