Stock Market: विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और बढ़ती महंगाई के बीच इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई।
30 शेयरों वाल, बीएसई सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट लेकर 77,580.31 पर बंद हुआ। इससे पहले, यह इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 254.5 अंक चढ़कर 77,945.45 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में आज 77,424.81 और 78,055.52 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 26.35 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,532.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की ही तरह, निफ्टी 50 भी शुरुआती कारोबार में 86.25 अंक की बढ़त के साथ 23,645.30 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी में आज 23,484.15 और 23,675.90 के रेंज में कारोबार हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, M&M, HDFC बैंक सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, एशियन पेंट्स, JSW स्टील, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और टाइटन के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HUL, नेस्ले इंडिया, NTPC, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, ITC, टाटा स्टील, सन फार्मा, SBI, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, L&T, HCL टेक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, TCS और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे।
Also read: Trade Data: देश का निर्यात अक्टूबर में 17.25 प्रतिशत बढ़कर 39.2 अरब डॉलर पर
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 2,502.58 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 6,145.24 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
थोक कीमतों पर आधारित महंगाई अक्टूबर में बढ़कर चार महीने के उच्च स्तर 2.36 प्रतिशत पर पहुंच गयी। खाद्य वस्तुओं खासकर, सब्जियों तथा विनिर्मित वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी इसकी मुख्य वजह रही।
थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति सितंबर 2024 में 1.84 प्रतिशत थी। इसमें अक्टूबर 2023 में 0.26 प्रतिशत की गिरावट आई थी। आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 13.54 प्रतिशत हो गई, जबकि सितंबर में यह 11.53 प्रतिशत थी।
पिछले कारोबारी सत्र में यानी बुधवार को सेंसेक्स 984.23 अंक या 1.25 प्रतिशत गिरकर 77,690.95 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 324.40 अंक या 1.36 प्रतिशत गिरकर 23,559.05 पर आ गया।
गुरु नानक जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।
(PTI के इनपुट के साथ)