बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार धड़ाम, Sensex 695 अंक टूटा, Nifty 18,100 के नीचे

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 05, 2023 | 5:05 PM IST

वैश्विक बाजारों (Global Market) से मिले-जुले रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन धड़ाम हो गए। घरेलू स्तर पर HDFC एवं HDFC बैंक के शेयरों में भारी बिकवाली होने से शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांकों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 695 अंक टूटकर 61,054.29 पर बंद हुआ । वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 187 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। एक दिन पहले सेंसेक्स 555.95 अंक यानी 0.91 फीसदी चढ़कर 61,749.25 अंक पर बंद हुआ था।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 694.96 अंक यानी 1.13 फीसदी टूटकर 61,054.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61,585.50 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 61,002.17 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 186.80 अंक यानी 1.02 फीसदी लुढ़का। निफ्टी दिन के अंत में 18,069.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,216.95 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,055.45 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, नेस्ले इंडिया और ITC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टाइटन के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.30 फीसदी तक चढ़े। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, ICICI बैंक, TCS और बजाज फाइनैंस शामिल रहे।

Also Read: अमेरिका में थम रहा दर वृद्धि का सिलसिला, FPI का पसंदीदा बन सकता है भारत

Top Losers

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HDFC बैंक, HDFC, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और कोटक बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान HDFC बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 5.89 फीसदी तक गिर गए। घाटे में रहने वाले अन्य शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, NTPC, टेक महिंद्रा शामिल रहे।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त लेकर बंद हुआ। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में चढ़कर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही थी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.59 फीसदी चढ़कर 73.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय बाजारों से 1,414.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीद की थी।

First Published : May 5, 2023 | 3:51 PM IST