Categories: बाजार

Closing Bell: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 685 अंक उछला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:43 PM IST

घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी लौटी और 30 शेयरों पर आधारित BSE का संवेदी सूचकांक Sensex 684.64 अंक यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 57,919.97 पर बंद हुआ। NIFTY 50 में भी 171.40 अंकों का उछाल देखने को मिला और यह 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 17,185.70 पर बंद हुआ। Bank Nifty में भी 681.60 अंक यानी 1.76 फीसदी की तेजी रही और यह 39,305.60 पर बंद हुआ। 
वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी से सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुआ

अमेरिका में खुदरा महंगाई के खराब आंकड़े आने के बावजूद वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी बरकरार रही। इसी तेजी के कारण आज एशियाई बाजार भी गुलजार रहे। BSE Sensex एक समय 1,200 अंक तक चढ़ गया था तो वहीं निफ्टी में लगभग 330 अंकों से अधिक की तेजी थी। इन्फोसिस, बैंक और वित्तीय (financial) शेयरों में भारी लिवाली से बाजार बढ़त में रहा और हरे निशान पर बंद हुआ। 
बेशक आज शेयर बाजार में तेजी रही और सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुआ। लेकिन सेंसेक्स ने आज के ही अपने हाई से 515 अंक खो दिए। दूसरी तरफ निफ्टी ने भी 162 अंक गंवा दिए।

First Published : October 14, 2022 | 7:16 PM IST