कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट (विगत में नैशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट) भविष्य में और सड़क परिसंपत्तियों के अधिग्रहण पर विचार करेगा। ट्रस्ट के वरिष्ठ अधिकारियों व थर्ड पार्टी प्रोजेक्ट्स से यह जानकारी मिली। ट्रस्ट अपने पोर्टफोलियो का विस्तार हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (एचएएम) परिसंपत्तियों से आगे करना चाहता है, जिसमें निवेशकों की दिलचस्पी है। ट्रस्ट के सीईओ मनीश सतनालीवाला ने ये बातें कही। अभी सात राज्यों में ट्रस्ट की मौजूदगी है और ट्रस्ट का इरादा अपने पोर्टफोलियो का और इलाकों में विस्तार का है।
सीइओ ने कहा कि आगे के अधिग्रहण के लिए ट्रस्ट के पास थोड़ी और गुंजाइश है और वह कर्ज के जरिये कुछ परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करेगा। उन्होंने कहा, उसके बाद हम इस साल के आखिर या अगले साल एक बार फिर बाजार में उतर सकते हैं। ट्रस्ट का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 7 जनवरी, मंगलवार को खुलने जा रहा है।
अपने शुरुआती पोर्टफोलियो के लिए ट्रस्ट पूरी व राजस्व सृजित करने वाली परिसंपत्तियों का अधिग्रहण, प्रबंधन व निवेश करेगा, जो करीब 682.43 किलोमीटर का होगा और यह परिचालित व एनएचएआई की तरफ से मिली रियायत वाला होगा और इसका स्वामित्व व परिचालन संबंधित परियोजना के एसपीवी के पास होगा। ये सड़कें हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में हैं।
मंगलवार को खुल रहे आईपीओ का कीमत दायरा 99 से 100 रुपये प्रति यूनिट रखा गया है। इनविट ने 27 दिसंबर 2024 को आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे, जिसके जरिये 1,578 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे। कुल इश्यू में 1,077 करोड़ रुपये के नए शेयर हैं जबकि 501 करोड़ रुपये का ओएफएस।