facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

क्या मौजूदा स्तर से 15 प्रतिशत तक गिर सकते हैं निफ्टी PSU सूचकांक?

Nifty PSU Bank Index: पीएसयू शेयरों में गिरावट, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Last Updated- March 11, 2024 | 10:57 PM IST
stock market holidays 2025

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आई गिरावट के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसयू) के शेयरों में भी कमजोरी दर्ज की गई। निफ्टी सीपीएसई, निफ्टी पीएसई और निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांकों में समान अव​धि में क्रम से 2.6 प्रतिशत, 1.7 प्रतिशत और 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई।

आंकड़ों से पता चलता है कि इस दौरान तुलनात्मक तौर पर निफ्टी50, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.1 प्रतिशत, 2.2 प्रतिशत और 3.1 प्रतिशत की कमजोरी आई।

गिरावट के बावजूद मुख्य पीएसयू सूचकांक दैनिक आधार पर 20-डेज मूविंग एवरेज (डीएमए), 50-डीएमए और 100-डीएमए जैसे प्रमुख मूविंग एवरेज पर टिके हुए हैं। इसे यों कहें कि अल्पाव​धि मूविंग एवरेज मध्यावधि एवरेज के मुकाबले ऊपर बने हुए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि रुझान सकारात्मक बना हुआ है।

हालांकि चार्टों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इन सूचकांकों को अपने अल्पाव​धि मूविंग एवरेज (20-डे डेली मूविंग एवरेज) के आसपास समर्थन मिल रहा है। तकनीकी तौर पर यदि सूचकांक लंबे समय तक इससे ऊपर बने रहते हैं तो अल्पाव​धि रुझान सकारात्मक माना जाता है।

लेकिन संकेत चिंताजनक भी हैं। नवंबर 2023 के बाद पहली बार साप्ताहिक आरएसआई ने नकारात्मक प्रदर्शन किया है। इससे पता चलता है कि सूचकांक यहां समेकित हो सकता है या उसे अल्पाव​धि में दबाव का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी सीपीएसई सूचकांक ने भी ऐसा ही संकेत दिया है।

इ​क्विनॉमिक्स रिसर्च के संस्थापक एवं शोध प्रमुख जी चोकालिंगम का कहना है कि बुनियादी स्तर पर, कई पीएसयू शेयर अभी भी ऊंचे मूल्यांकन पर कारोबार कर रहे हैं और अब उनमें गिरावट देखी जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘2023 में कई पीएसयू शेयरों में तेजी काफी मजबूत रही, जिससे मूल्यांकन बहुत ज्यादा बढ़ गया। तेल और गैस, बैंक, रेलवे और रक्षा क्षेत्र के चुनिंदा शेयरों में अभी भी मौजूदा स्तर से लगभग 10 – 15 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। इससे अतिरिक्त मूल्यांकन को घटाने में मदद मिलेगी।’

पिछले एक साल में, जहां निफ्टी50 में 29 प्रतिशत की तेजी आई है वहीं कुछ खास पीएसयू शेयरों में ज्यादा तेजी दर्ज की गई। एसीई इ​क्विटी के आंकड़े से पता चलता है कि इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉरपोरेशन (आईआरएफसी) में इस अव​धि के दौरान 413 प्रतिशत तक की तेजी आई।

यहां पीएसयू सूचकांकों के लिए मुख्य स्तर, जिन पर आपको चार्टों पर नजर रखने की जरूरत है।

निफ्टी पीएसई
मौजूदा स्तर: 9,555
गिरावट का जो​खिम: 15.5 प्रतिशत
समर्थन स्तर: 9,100
प्रतिरोध: 9,750

सोमवार को निफ्टी पीएसई सूचकांक में लगातार तीसरे सत्र में नकारात्मक धारणा के साथ कारोबार हुआ। यह सूचकांक अपने 20-डीएमए के नजदीक है, जो 9,367 पर है। इससे नीचे जाने पर इसे करीब 9,100 के स्तर पर समर्थन मिल सकता है।

हालांकि यदि लगातार नीचे बना रहा तो यह फिसलकर 20-डब्ल्यूएमए (साप्ताहिक मूविंग एवरेज) के नजदीक आ सकता है, जो 8,055 पर है। इससे मौजूदा स्तरों से इसमें करीब 15.5 प्रतिशत गिरावट का संकेत है। तेजी के संदर्भ में इस सूचकांक को 9,750 के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

निफ्टी सीपीएसई
मौजूदा स्तर: 5,976
गिरावट का जो​खिम: 13.8 प्रतिशत
समर्थन स्तर: 5,870
प्रतिरोध: 6,125

निफ्टी सीपीएसई सूचकांक को 5,870 (20-डीएमए) के पास समर्थन मिला है और तेजी आने पर इसे 6,125 पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है। साप्ताहिक चार्ट से संकेत मिलता है कि 20-डीएमए से नीचे बने रहने पर यह गिरकर 5,150 के स्तरों पर आ सकता है।

निफ्टी पीएसयू बैंक
मौजूदा स्तर: 7,245
गिरावट का जो​खिम: 14.4 प्रतिशत
समर्थन स्तर: 7,100 और 6,000
प्रतिरोध: 7,400

निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक को 7,100 के स्तरों पर 20-डीएमए के आसपास समर्थन मिला है। इससे नीचे जाने पर इसे 6,900 पर समर्थन मिलेगा। साप्ताहिक चार्ट से संकेत मिलता है कि इन समर्थन स्तरों के टूटने पर यह 62,00 पर जा सकता है। तेजी आने पर निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक को 7,400 के आसपास प्रतिरोध मिल सकता है।

First Published - March 11, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट