बाजार

आगाज पर दोगुना हुआ सी2सी एडवांस्ड

नियामकीय संकट के बावजूद सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का शेयर मंगलवार को सूचीबद्धता पर दोगुना हो गया।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 03, 2024 | 10:52 PM IST

नियामकीय संकट के बावजूद सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का शेयर मंगलवार को सूचीबद्धता पर दोगुना हो गया। डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स समाधान प्रदाता का शेयर एनएसई के इमर्ज प्लेटफॉर्म 451 रुपये पर बंद हुआ जबकि इश्यू प्राइस 226 रुपये था। एसएमई फर्म की सूचीबद्धता में देर हुई जब बाजार नियामक सेबी ने कंपी को वित्तीय खातों के मूल्यांकन के लिए स्वतंत्र अंकेक्षक नियुक्त करने का आदेश दिया था। कंपनी के 99 करोड़ रुपये के आईपीओ को 125 गुना आवेदन मिले थे। हालांकि सेबी ने एनएसई को आईपीओ से जुटाई रकम के इस्तेमाल की निगरानी के लिए मॉनिटरिंग एजेंसी गठित करने का निर्देश भी दिया था।

सुरक्षा डायग्नोस्टिक को मिली 1.27 गुना बोली
सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को शेयर बिक्री के आखिरी दिन पूरे आवेदन मिल गए । एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 846 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,34,32,533 शेयरों के मुकाबले 1,70,08,534 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 1.27 गुना आवेदन के बराबर है। योग्य संस्थागत खरीदारों के खंड के लिए 1.74 गुना बोली मिली जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.40 गुना आवेदन मिले।

First Published : December 3, 2024 | 10:52 PM IST