Categories: बाजार

…मगर बंबई शेयर बाजार ने मारा सिक्सर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:06 AM IST

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, परमाणु करार होने की उम्मीद और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले तेजी के संकेत से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार भी कुलांचे भरता नजर आया।


सुबह तेजी से खुले शेयर बाजार में दिन भर मजबूती बनी रही। इस दौरान रियल्टी, ऊर्जा और पूंजीगत वस्तुओं के सूचकांकों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। कारोबार की समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 614.61 अंकों की उछाल के साथ 13,964.26 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी तेजी का रुख रहा और वह 169.45 अंक ऊपर 4157.10 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के मझोले और छोटे शेयरों, यानी मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी दर्ज की गई और ये 3 से 3.5 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए।

बीएसई के रियल्टी सूचकांक में करीब 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, वहीं ऊर्जा क्षेत्र 5.3 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ। बैंकिंग, तेल-गैस, एफएमसीजी क्षेत्र में भी 4-5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। आईटी क्षेत्र में 4.30 फीसदी, जबकि वाहन सेक्टर में करीब 3 फीसदी की तेजी देखी गई। सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस कम्युनिकेशंस और टाटा मोटर्स रहे, जिनमें 10 फीसदी की तेजी देखी गई।

सेंसेक्स
614.61 अंक उछला
13,964.26 पर बंद

निफ्टी
69.45 अंक उछला
4157.10 पर बंद

First Published : July 10, 2008 | 12:58 AM IST