नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए गमले सप्लाई करने वाली कंपनी Harshdeep Hortico को L&T और अदाणी ग्रुप से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। हालांकि, बुधवार 2 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में 2.4% की गिरावट दर्ज की गई और इसका दाम ₹65 प्रति शेयर तक पहुंच गया। पिछले एक महीने में इस शेयर ने करीब 12% की बढ़त हासिल की है, जबकि फरवरी 2023 में लिस्टिंग के बाद से अब तक यह 20% तक ऊपर जा चुका है।
43.50 लाख और 96.45 लाख के ऑर्डर मिले
कंपनी ने रेगुलेटर फाइलिंग में बताया कि उसे Larsen & Toubro (L&T) और Navi Mumbai International Airport Pvt Ltd (Adani Group) से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए गमले सप्लाई करने से जुड़े हैं। इनकी कुल कीमत ₹43.50 लाख और ₹96.45 लाख है और डिलीवरी 30 जून 2025 तक पूरी करनी होगी।
कंपनी के डायरेक्टर हर्षित शाह ने कहा, “हमें ये बड़े ऑर्डर मिलने की खुशी है। L&T और अदाणी ग्रुप के साथ हमारे मजबूत संबंध हमारे प्रोडक्ट की क्वालिटी और विश्वसनीयता को दिखाते हैं। हम आगे भी इनोवेशन और टिकाऊ तकनीकों के जरिए अपने बिजनेस को मजबूत करते रहेंगे।”
पहले भी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए की थी सप्लाई
Harshdeep Hortico पहले भी बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है। पिछले साल कंपनी ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (₹64.90 लाख) और मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट (₹21.7 लाख) के लिए कस्टमाइज्ड प्लांटर्स सप्लाई किए थे। कंपनी ने ये ऑर्डर सिर्फ 120 दिनों में पूरा किया था।
Harshdeep Hortico का कुल मार्केट कैप ₹107 करोड़ है। इसका 52-वीक हाई ₹86 और 52-वीक लो ₹42.20 है। कंपनी गमले, प्लांटर्स, गार्डन एक्सेसरीज और आउटडोर फर्नीचर बनाती है। इसके पास इन-हाउस डिजाइन टीम, दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, तीन कंपनी स्टोर, 10 एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर और एक मजबूत ऑनलाइन-ऑफलाइन सेल्स नेटवर्क है।
कंपनी के 500 से ज्यादा तरह के प्लांटर्स भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बेचे जाते हैं। इसके अलावा, यह यूरोप, अफ्रीका और एशिया के चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपने प्रोडक्ट की सप्लाई करती है।