facebookmetapixel
सेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहारा

गमले सप्लाई करने वाली BSE SME कंपनी को अदाणी ग्रुप और L&T से मिले ऑर्डर

पिछले एक महीने में इस शेयर ने करीब 12% की बढ़त हासिल की है, जबकि फरवरी 2023 में लिस्टिंग के बाद से अब तक यह 20% तक ऊपर जा चुका है।

Last Updated- April 02, 2025 | 4:37 PM IST
Stock Market today

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए गमले सप्लाई करने वाली कंपनी Harshdeep Hortico को L&T और अदाणी ग्रुप से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। हालांकि, बुधवार 2 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में 2.4% की गिरावट दर्ज की गई और इसका दाम ₹65 प्रति शेयर तक पहुंच गया। पिछले एक महीने में इस शेयर ने करीब 12% की बढ़त हासिल की है, जबकि फरवरी 2023 में लिस्टिंग के बाद से अब तक यह 20% तक ऊपर जा चुका है।

43.50 लाख और 96.45 लाख के ऑर्डर मिले

कंपनी ने रेगुलेटर फाइलिंग में बताया कि उसे Larsen & Toubro (L&T) और Navi Mumbai International Airport Pvt Ltd (Adani Group) से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए गमले सप्लाई करने से जुड़े हैं। इनकी कुल कीमत ₹43.50 लाख और ₹96.45 लाख है और डिलीवरी 30 जून 2025 तक पूरी करनी होगी।

कंपनी के डायरेक्टर हर्षित शाह ने कहा, “हमें ये बड़े ऑर्डर मिलने की खुशी है। L&T और अदाणी ग्रुप के साथ हमारे मजबूत संबंध हमारे प्रोडक्ट की क्वालिटी और विश्वसनीयता को दिखाते हैं। हम आगे भी इनोवेशन और टिकाऊ तकनीकों के जरिए अपने बिजनेस को मजबूत करते रहेंगे।”

पहले भी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए की थी सप्लाई

Harshdeep Hortico पहले भी बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है। पिछले साल कंपनी ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (₹64.90 लाख) और मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट (₹21.7 लाख) के लिए कस्टमाइज्ड प्लांटर्स सप्लाई किए थे। कंपनी ने ये ऑर्डर सिर्फ 120 दिनों में पूरा किया था।

Harshdeep Hortico का कुल मार्केट कैप ₹107 करोड़ है। इसका 52-वीक हाई ₹86 और 52-वीक लो ₹42.20 है। कंपनी गमले, प्लांटर्स, गार्डन एक्सेसरीज और आउटडोर फर्नीचर बनाती है। इसके पास इन-हाउस डिजाइन टीम, दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, तीन कंपनी स्टोर, 10 एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर और एक मजबूत ऑनलाइन-ऑफलाइन सेल्स नेटवर्क है।

कंपनी के 500 से ज्यादा तरह के प्लांटर्स भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बेचे जाते हैं। इसके अलावा, यह यूरोप, अफ्रीका और एशिया के चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपने प्रोडक्ट की सप्लाई करती है।

First Published - April 2, 2025 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट