Categories: बाजार

रिलायंस की योजनाओं पर ब्रोकर उत्साहित

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:17 AM IST

कई ब्रोकरों ने गुरुवार को आयोजित हुई कंपनी की 44वीं सालाना आम बैठक  में मुकेश अंबानी की प्रमुख निवेश योजनाओं को सकारात्मक करार दिया है। हालांकि बाजार में फिलहाल इसका बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा है और गुरुवार तथा शुक्रवार के कारोबार में यह शेयर 2.3 प्रतिशत गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इसके साथ ही, यह शेयर लगातार पांचवें दिन गिरावट का शिकार हुआ है और इस अवधि के दौरान उसके बाजार पूंजीकरण में 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई। जहां ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियां आरआईएल के लिए आगामी राह पर उत्साहित बनी हुई हैं और उसकी ‘ग्रीन इनीशिएटिव’ तथा तीन वर्षों के दौरान 75,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना का स्वागत किया है। हां इस शेयर पर प्रमुख ब्रोकरों के विचारों और सुझावों पर प्रकाश डाला गया है।

जेफरीज
रेटिंग: खरीदें
कीमत लक्ष्य: 2,540 रुपये
इस साल की एजीएम आरआईएल की अक्षय ऊर्जा योजना पर केंद्रित रही। कंपनी की ऊर्जा परिसंपत्तियों से संबंधित योजना से आरआईएल को दीर्घावधि में आरआईएल की ऊर्जा खपत वृद्घि में भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस परियोजना से कंपनी की एनवायरनमेंटल, सोशल, और (कॉरपोरेट) गवर्नेंस (ईएसजी) साख बढ़ाने में मदद मिलेगी। ओ2सी हिस्सेदारी बिक्री इस साल पूरी होने की संभावना है। जियो ने सितंबर 2021 में किफायती स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की है। 5जी सेवाओं पर उसके उत्साह से 5जी पूंजीगत खर्च चक्र को बढ़ावा मिल सकता है। खरीदारी बरकरार रखें।

जेपी मॉर्गन
रेटिंग: तटस्थ रहें
कीमत लक्ष्य: 2,250 रु. (शुरू में 2,055 रु.)
हमने नए ऊर्जा/अक्षय ऊर्जा व्यवसाय के लिए अपने कीमत लक्ष्य में 100 रुपये प्रति शेयर की भागीदारी निर्धारित की है। इस व्यवसाय में आरआईएल ने अगले तीन वर्षों के दौरान 10 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी अपने नए पूंजीगत चक्र पर खास ध्यान दे रही है, जो पूर्ववर्ती चक्रों के मुकाबले मौजूदा समय में काफी छोटा दिख रहा है।
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज
रेटिंग : खरीदें
कीमत लक्ष्य: 2,430 रुपये
सम-ऑफ-द-पाट्र्स (एसओटीपी) फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए हमने वित्त वर्ष 2023 के 7.5 गुना के ईवी/एबिटा पर ओ2सी व्यवसाय की वैल्यू तय की है और प्रमुख व्यवसाय के लिए 764 रुपये प्रति शेयर का मूल्यांकन निर्धारित किया है, और ईऐंडपी परिसंपत्तियों के लिए 68 रुपये शामिल किए हैं। डिजिटल व्यवसाय के लिए ऊंचे मल्टीपल में राजस्व अवसर, संभावित दर वृद्घि, और फीचर फोन बाजार में अवसरों को ध्यान में रखा गया है।

एमके ग्लोबल
रेटिंग: होल्ड
कीमत लक्ष्य: 2,330 रुपये
हम जियोफोन नेक्स्ट पर विशेषताओं और कीमत जैसे अतिरिक्त विवरण का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि किफायती पेशकश पर जियो द्वारा जोर दिए जाने से कीमतें मौजूदा हैंडसेट एएसपी के मुकाबले काफी कम रह सकती हैं। उसकी सफलता साथ में दी जाने वाली सेवाओं और फीचर्स पर निर्भर करेगी। जियो और गूगल क्लाउड ने उद्यम और उपभोक्ता सेगमेंटों में 5जी को सशक्त बनाने के लिए भी महत्वपूर्ण भागीदारी की है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज
रेटिंग: आकर्षक
कीमत लक्ष्य/उचित मूल्य: 2,200 रुपये
हमें उम्मीद है कि मांग में सुधार, स्टोर विस्तार, ओमनी-चैनल परिचालन और परिचालन दक्षता की मदद से वित्त वर्ष 2022-23 में रिटेल सेगमेंट मजबूत होगा। मुख्य राजस्व वित्त वर्ष 2022 में सुधरकर 1.17 लाख करोड़ रुपये हो जाने और वित्त वर्ष 2023 में 1.56 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाने की संभावना है। एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 9.3 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023ई में 10 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है।

सेंट्रम ब्रोकिंग
रेटिंग: खरीदें
कीमत लक्ष्य: 2,170 रुपये
हमें बड़ी परियोजनाओं की आर्थिक स्थिति और जियोफोन की संभावनाओं के बारे होने के बारे में आगामी महीनों में और ज्यादा विवरण हासिल का इंतजार है, और इसलिए हमने अपने अनुमानों में फिलहाल बदलाव नहीं किया है।

First Published : June 25, 2021 | 11:24 PM IST