Axis सिक्योरिटीज ने Blue Jet Healthcare Limited को अपनी Momentum Picks लिस्ट में शामिल किया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह शेयर ₹865 पर ट्रेड कर रहा है और निवेश के लिए ₹865 से ₹848 की रेंज में खरीदारी की सलाह दी गई है। आने वाले 3-4 हफ्तों में इसका टारगेट ₹990 से ₹1,010 रखा गया है जो 15-18% की संभावित तेजी है। हालांकि, अगर शेयर ₹790 के नीचे जाता है तो तेजी का अनुमान फेल हो सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल 2025 के निचले स्तरों से यह शेयर लगातार ऊंचे स्तर बनाते हुए ऊपर बढ़ रहा है। हाल ही में यह मई 2025 की चोटी को भी पार कर गया है, हालांकि पिछले 10 दिनों में इसमें थोड़ी गिरावट आई थी। गिरावट के दौरान शेयर ने 10-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) पर सपोर्ट लिया, जो अप्रैल के आखिरी हफ्ते के हाई के दोबारा टेस्ट करने जैसा है, और यह एक पॉज़िटिव संकेत माना जा रहा है।
टेक्निकल इंडिकेटर्स भी तेजी के संकेत दे रहे हैं। MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस) ज़ीरो लाइन से ऊपर बना हुआ है, जो एक स्थिर तेजी का संकेत है। वहीं RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 40 से 80 के बीच बना हुआ है, जो आमतौर पर बुलिश रेंज मानी जाती है।
यह भी पढ़ें…अनलिस्टेड मार्केट में NSE या लिस्टेड BSE – कहां लगाना चाहिए पैसा? जानें एक्सपर्ट की राय
अगर मौजूदा तेजी जारी रही, तो शेयर ₹990 से ₹1,010 के बीच पहुंच सकता है। लेकिन अगर किसी कारण से यह ₹790 के नीचे चला गया, तो तेजी का पूरा ट्रेंड नकारात्मक हो जाएगा और गिरावट का खतरा बढ़ जाएगा।
जब कोई शेयर अपने सपोर्ट और रेजिस्टेंस की तय रेंज को तोड़कर ऊपर बंद होता है और इसके साथ वॉल्यूम भी बढ़ता है, तो उसे ब्रेकआउट कहते हैं। यह आम तौर पर आने वाली तेजी का संकेत देता है।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।