बाजार

1000 पर लगाइए स्टॉप-लॉस, 2160 तक बनेगा पैसा – एनालिस्ट ने बताए खरीदने के लिए दो धांसू स्टॉक्स

एंजल वन के ओशो कृष्णन ने चुने दो शेयर – Astra Microwave और Lupin, टारगेट ₹1,240 और ₹2,160 तक; टेक्निकल चार्ट दिखा रहे मजबूती।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 15, 2025 | 8:09 AM IST

Stocks to buy Today: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए सोमवार को ब्रोकरेज हाउस एंजल वन की ओर से अहम राय सामने आई है। एंजल वन के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल व डेरिवेटिव्स) ओशो कृष्णन ने कहा है कि मौजूदा बाजार हालात में दो चुनिंदा शेयरों में निवेशक तेजी का रुख देख सकते हैं। इनमें एक है Astra Microwave Products और दूसरा है फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Lupin। दोनों ही स्टॉक्स में तकनीकी चार्ट और इंडिकेटर्स तेजी की संभावना दिखा रहे हैं।

ओशो कृष्णन के मुताबिक Astra Microwave Products में हाल के सत्रों में मजबूती देखी गई है। यह शेयर अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से उछलकर ऊपर आया है और इसके साथ ही वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। टेक्निकल चार्ट पर देखा जाए तो यह शेयर 20-सप्ताह EMA के पास सपोर्ट ले रहा है और RSI जैसे इंडिकेटर भी तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में, इसमें निकट भविष्य में अच्छा अपसाइड देखने को मिल सकता है। इस स्टॉक को वे ₹1,080–1,070 के दायरे में खरीदने की सलाह देते हैं। इसके लिए स्टॉप-लॉस ₹1,000 रखा गया है जबकि टारगेट प्राइस ₹1,200–1,240 तय किया गया है।

यह भी पढ़ें: Adani Group की यह कंपनी बिहार में करेगी $3 अरब का निवेश, आज शेयरों पर रखें नजर!

वहीं, दूसरी ओर दवा कंपनी Lupin भी ओशो कृष्णन की पसंद में शामिल है। यह शेयर हाल ही में मल्टी-वीक ब्रेकआउट दे चुका है और 200-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ है। इतना ही नहीं, 20-दिन और 50-दिन के DEMA में पॉजिटिव क्रॉसओवर देखने को मिला है, जिससे इसमें मजबूती की संभावना और बढ़ गई है। MACD और SuperTrend जैसे इंडिकेटर भी तेजी का समर्थन कर रहे हैं। इस शेयर को वे ₹2,030–2,020 के स्तर पर खरीदने की सलाह देते हैं। स्टॉप-लॉस ₹1,920 का रखा गया है जबकि टारगेट प्राइस ₹2,150–2,160 है।

डिस्क्लेमर: यह लेख एंजल वन के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल व डेरिवेटिव्स)ओशो कृष्णन की राय पर आधारित है। शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले सलाह अवश्य लें।

First Published : September 15, 2025 | 8:01 AM IST