ASK ऑटोमोटिव के शेयर बुधवार को निर्गम मूल्य 282 रुपये के मुकाबले आठ प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ लिस्ट हुए। BSE पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 8.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 304.90 रुपये पर शुरुआत की। फिर 10.54 प्रतिशत बढ़कर 311.75 रुपये पर पहुंच गए। NSE पर यह 7.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 303.30 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 6,022.71 करोड़ रुपये रहा।
एएसके ऑटोमोटिव के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के तीसरे व अंतिम दिन गत गुरुवार को 51.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 833.91 करोड़ रुपये के IPO के लिए प्राइस बैंड 268-282 रुपये प्रति शेयर था।
गुरुग्राम स्थित ASK ऑटोमोटिव भारत में दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक-शू और उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है।