facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

6 महीने में 30% तक रिटर्न! Q1 रिज़ल्ट से पहले जानिए कौन से AMC Stocks मचा रहे हैं धूम

NAM India ने बनाया नया रिकॉर्ड, HDFC AMC भी रिकॉर्ड हाई के करीब; ब्रोकरेज फर्म्स को है AUM ग्रोथ और रिटेल इनफ्लो पर भरोसा

Last Updated- July 15, 2025 | 4:29 PM IST
Tata Asset Management gets IFSCA nod to begin operations in GIFT City

HDFC Asset Management Company (AMC) और Nippon Life India Asset Management (NAM-India) के शेयरों में मंगलवार को तेज़ी देखी गई। बीएसई पर दिन के कारोबार में दोनों शेयर करीब 3% तक चढ़े। निवेशकों को इन कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के अच्छे नतीजों की उम्मीद है।

NAM-India का शेयर मंगलवार को ₹835.80 के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वहीं HDFC AMC ने ₹5,260.25 का हाई बनाया, जो उसके अब तक के सबसे ऊंचे स्तर ₹5,275 (9 जून 2025) के बेहद करीब है।

पिछले 6 महीनों में HDFC AMC के शेयर करीब 30% और NAM-India के शेयर 26% बढ़े हैं। इसी अवधि में BSE Sensex में केवल 7.6% की बढ़ोतरी हुई है। यानी इन दोनों एएमसी कंपनियों ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है।

Q1 रिज़ल्ट कब आएंगे?

HDFC AMC ने बताया है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 17 जुलाई 2025 को होगी जिसमें जून तिमाही के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। वहीं NAM-India ने कहा है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 28 जुलाई 2025 को होगी जिसमें Q1FY26 के नतीजे पेश किए जाएंगे।

Kotak Institutional Equities का मानना है कि HDFC AMC और Nippon दोनों आने वाले महीनों में बेहतर एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ग्रोथ दिखा सकते हैं। कोटक का अनुमान है कि इनकी इक्विटी AUM हर महीने 0.5% से 1% तक बढ़ सकती है। हालांकि, कोटक ने यह भी कहा कि मौजूदा वैल्यूएशन फरवरी 2025 की तुलना में महंगे हो गए हैं। InCred Equities का कहना है कि रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी, बाजार की समझ और निवेश अनुशासन से म्यूचुअल फंड्स में पैसा आने की रफ्तार तेज हो सकती है। साथ ही B-30 शहरों से भी अच्छा निवेश देखने को मिल रहा है।

InCred ने कहा, “हम सभी लिस्टेड AMC कंपनियों पर ADD रेटिंग बरकरार रखते हैं। NAM India को हम सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनी मानते हैं। HDFC AMC को बाज़ार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए पसंद करते हैं और Aditya Birla Sun Life AMC को टर्नअराउंड स्टोरी मानते हैं। UTI AMC को संभावित अधिग्रहण के चलते आकर्षक माना जा रहा है।”

ICICI Prudential AMC IPO की तैयारी में

ICICI Prudential Asset Management Company ने सेबी (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। कंपनी आईपीओ के ज़रिए पूंजी जुटाना चाहती है। ICICI Prudential AMC, ICICI बैंक और Prudential Corporation Holdings का जॉइंट वेंचर है, जो 1998 से काम कर रहा है। मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, यह 13.3% बाज़ार हिस्सेदारी के साथ भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है (स्रोत: CRISIL रिपोर्ट)।

Also Read: ICICI Prudential Life Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में 34% उछला मुनाफा, प्रीमियम ग्रोथ और कम खर्चों से मिला फायदा

First Published - July 15, 2025 | 4:29 PM IST

संबंधित पोस्ट