बाजार

AMC Stocks: दूसरी तिमाही के मजबूत प्रदर्शन के बाद एएमसी शेयरों में तेजी की संभावना

एचडीएफसी, निप्पॉन इंडिया, एबीएसएल और यूटीआई एएमसी के मुनाफे में बढ़ोतरी के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने बढ़ाए कीमत लक्ष्य

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- October 29, 2024 | 11:09 PM IST

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के बाद परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों के शेयरों में और तेजी आने के आसार हैं। इन शेयरों में पिछले एक साल में मजबूत तेजी आई है। कई ब्रोकरों ने चार एएमसी शेयरों के लिए अपने कीमत लक्ष्य बढ़ा दिए हैं।

सबसे बड़ी सूचीबद्ध एएमसी में शामिल एचडीएफसी एएमसी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 577 करोड़ रुपये हो गया। निप्पॉन इंडिया एएमसी के लिए मुनाफा 47 प्रतिशत तक बढ़ गया। आदित्य बिड़ला सन लाइफ (एबीएसएल) एएमसी और यूटीआई एएमसी ने अपने मुनाफे में क्रमश: 36 और 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। मुनाफे में बढ़ोतरी बाजार में तेजी के बीच ऊंचे प्रतिफल वाली इक्विटी परिसंपत्तियों में मजबूत वृद्धि की वजह से दर्ज की गई। कई सूचीबद्ध एएमसी सितंबर तिमाही के दौरान या तो अपनी बाजार भागीदारी बढ़ाने या सपाट बनाए रखने में सफल रहीं।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार, एचडीएफसी एएमसी ने अपनी बाजार भागीदारी करीब 11.5 प्रतिशत पर बरकरार रखी और उसने लगातार मजबूत प्रदर्शन, एसआईपी प्रवाह में तेजी और खास ग्राहक आधार में तेजी की मदद से बढ़त हासिल की। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कंपनी के लिए कीमत लक्ष्य 4,700 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये कर दिया है। उसका कहना है, ‘भले ही इस शेयर ने पिछले समय में तेजी दर्ज की है, लेकिन बैलेंस शीट पर किसी तरह के जोखिम के बगैर अपेक्षाकृत ऊंची व्यावसायिक वृद्धि को देखते हुए हम इस शेयर पर सकारात्मक बने हुए हैं।’

यह शेयर पिछले एक साल में 64 प्रतिशत तक चढ़ा है। निप्पॉन इंडिया एएमसी ने लगातार बाजार भागीदारी बढ़ाई है। ऐक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार उसकी इक्विटी एयूएम बाजार भागीदारी सालाना आधार पर 43 आधार अंक तक बढ़कर 6.96 प्रतिशत हो गई।

एक्विरस सिक्योरिटीज ने कहा है, ‘निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी का प्रदर्शन सभी इक्विटी योजनाओं में दूसरी तिमाही में मजबूत रहा। एनएफओ से अलग, इक्विटी प्लस हाइब्रिड योजनाओं में शुद्ध प्रवाह की बाजार भागीदारी दो अंक में बनी रही, जो एयूएम बाजार भागीदारी के मुकाबले काफी अधिक है।’ उसने शेयर बढ़कर 800 रुपये पर पहुंचने का अनुमान जताया है। ऐक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 815 रुपये का कीमत लक्ष्य तय किया है। मंगलवार को यह शेयर 670 रुपये पर बंद हुआ और एक साल की अवधि में इसमें 80 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आ चुकी है।

जहां एचडीएफसी एएमसी और निप्पॉन इंडिया एएमसी पिछले कुछ वर्षों से मजबूत स्थिति में बने हुए हैं, वहीं एबीएसएल एएमसी और यूटीआई ने भी हाल की तिमाहियों में व्यवसाय के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है। इनक्रेड इक्विटीज का कहना है कि एबीएसएल एएमसी में आकर्षक रिस्क-रिवार्ड के साथ बड़ा सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है।

इसकी बाजार भागीदारी को पहुंचे नुकसान में कमी आ रही है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए कीमत लक्ष्य 950 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है। यह शेयर एक साल में 79 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। विश्लेषकों को यूटीआई के मामले में भी सकारात्मक बदलाव के संकेत दिख रहे हैं।

First Published : October 29, 2024 | 11:09 PM IST