बाजार

Ajay Devgn ने इस कंपनी के शेयर पर लगाया मोटा दांव, 6 महीने में दे चुका है दोगुने से ज्यादा रिटर्न

अजय देवगन ने कंपनी के 1 लाख इक्विटी शेयरों के लिए 274 रुपये के सिंगल शेयर के हिसाब से 2.74 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 04, 2024 | 3:13 PM IST

Panorama Studios International Share Price: बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले फेमस कलाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भारतीय शेयर बाजार में बड़ी इन्वेस्टमेंट की है।

बता दें फिल्म प्रोडक्शन कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल (Panorama Studios International) में फेमस बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने मोटा पैसा डाला है। उन्होंने कंपनी के शेयरों में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।

सिंघम फ्रेंचाइजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले देवगन ने शेयरों के प्रेफरेंशल इश्यू (preferential issue) में भाग लेकर स्मॉलकैप कंपनी के 1 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं।

बीएसई की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, अजय देवगन उन नौ निवेशकों में शामिल है, जिन्होंने प्रेफरेंशल शेयर अलॉटमेंट में कुल 24.66 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

अजय देवगन ने पैनोरमा स्टूडियोज के 2.74 करोड़ रुपये के शेयर ख़रीदे

देवगन ने कंपनी के 1 लाख इक्विटी शेयरों के लिए 274 रुपये के सिंगल शेयर के हिसाब से 2.74 करोड़ रुपये की इन्वेस्टमेंट की है। यह शेयर प्राइस बीएसई पर शनिवार के बंद भाव 948.40 प्रति शेयर से काफी कम है।

पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल (Panorama Studios International) ने हाल ही में प्रमोटरों और गैर-प्रमोटरों के लिए 10 लाख इक्विटी शेयरों और 15.41 लाख वारंट के प्रेफरेंशल इश्यू को लॉन्च किया था।

पैनोरमा स्टूडियोज ने बीते 1 साल में दिया 884% से ज्यादा का रिटर्न

पैनोरमा स्टूडियोज के शेयर सुबह 11:40 बजे बीएसई (BSE) पर 4.28 प्रतिशत बढ़कर 989 रुपये पर कारोबार कर रहे थे और कंपनी का मार्केट कैप 1,230.98 करोड़ रुपये था।

बता दें कि पैनोरमा शेयर का प्राइस 2024 में अब तक 176% से ज्यादा और तीन महीनों में 255% से ज्यादा बढ़ चुका है। इस स्मॉलकैप स्टॉक ने एक साल में 884% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

तीन पंजाबी फिल्मे बनाएगी पैनोरमा स्टूडियोज

देवगन ने पैनोरमा के साथ ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘रेड’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। पैनोरमा स्टूडियोज ने पिछले हफ्ते अपने मीडिया और मनोरंजन प्रभाग (JIO स्टूडियोज) के जरिये तीन पंजाबी फिल्मों के लिए हम्बल मोशन पिक्चर्स FZCO और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ प्रोडक्शन समझौते की घोषणा की। इन फिल्मों का नाम “कैरी ऑन जेटिये”, “अरदास 3” और “मंजे बिस्तरे 3” है।

First Published : March 4, 2024 | 11:56 AM IST