facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

बजाज फाइनैंस के शेयर में 3 फीसदी की उछाल, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर नजर

बजाज फाइनैंस का इरादा वित्त वर्ष 29 तक अपने 20 करोड़ कस्टमर फ्रैंचाइजी को सबसे कम लागत पर वित्तीय सेवा प्रदाता बनने का है।

Last Updated- December 11, 2024 | 9:41 PM IST
Bajaj Finance shares jump 3 percent, eye on artificial intelligence बजाज फाइनैंस के शेयर में 3 फीसदी की उछाल, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर नजर

बजाज फाइनैंस का शेयर बुधवार को बीएसई पर दिन के कारोबार में 3.3 फीसदी चढ़कर 7,165 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि यह अंत में 2.6 फीसदी के इजाफे के साथ 7,116 रुपये पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले बजाज फिनसर्व ने इन्वेस्टर डे पर समूह की कंपनियों के लिए पांच वर्षीय लॉन्ग-रेंज स्ट्रैटिजी (एलआरएस) बताई थी। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स 16 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 81,526 पर बंद हुआ।

विश्लेषकों ने बजाज फाइनैंस की वित्त वर्ष 24-29 की वृद्धि योजना की सराहना की। उसका इरादा वित्त वर्ष 29 तक अपने 20 करोड़ कस्टमर फ्रैंचाइजी को सबसे कम लागत पर वित्तीय सेवा प्रदाता बनने का है। साथ ही कंपनी अपने कारोबारों और गतिविधियों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेगी।

हालांकि अल्पावधि के लिहाज से उन्होंने आगाह किया कि शेयर में तेजी तब तक सीमित रह सकती है जब तक कि गैर-बैंक वित्त कंपनी (एनबीएफसी) परिसंपत्ति गुणवत्ता चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपट नहीं लेती और अपने ऋण मिश्रण में सुरक्षित ऋण का अनुपात नहीं सुधार लेती। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने कहा कि हालांकि वित्त वर्ष 26 की आय के आधार पर प्राइस टु बुक वैल्यू 3.7 गुना और पीई मूल्यांकन 20 गुना पर आकर्षक है।

लेकिन हम तब तक बढ़त वाली कोई संभावना नहीं जताते जब तक कि इसके बी2सी लोन बुक में संपत्ति की गुणवत्ता की चुनौतियां और इसके ऋण मिश्रण में सुरक्षित ऋण के अनुपात में असंतुलन बना हुआ है। हम 7,500 रुपये की लक्षित कीमत के साथ तटस्थ रुख बनाए हुए हैं।

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर नजर

बीएफएल 3.0 के तहत बजाज फाइनैंस की नजर फिन-एआई कंपनी बनने पर है जिसके तहत सबसे आगे बने रहने के लिए और भारत में सबसे कम लागत वाली वित्तीय सेवा प्रदाता बनने के लिए वह अपने सभी कारोबारों और प्रक्रियाओं में एआई अपनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। प्रबंधन ने कहा कि वह अपने 25 वर्क स्ट्रीम में 29 जेनएआई लागू कर रहा है जिससे वित्त वर्ष 26 में करीब 150 करोड़ रुपये सालाना की बचत हो सकती है।

अपने एआई अभियान के तहत बजाज फाइनैंस की रणनीतिक प्राथमिकताओं में बिक्री और क्रॉस-सेल के लिए संवादात्मक एआई अपनाना है। इसके अलावा ग्राहक जुड़ाव में सुधार के लिए वह इंटरेक्टिव मल्टी-मोडल एआई सहायक और वार्तालाप एआई, एआई की अगुआई में अंडरराइटिंग और एआई सक्षम लोन ओरिजिनेशन सिस्टम, बिक्री, डीएमएस और डीलर प्रबंधन इसके जरिए करेगी।

योजना रणनीति

योजना के मामले में बजाज फाइनैंस के प्रबंधन ने कहा कि वह ग्रीन फाइनैंस, मल्टी-क्लाउड और जीरो ट्रस्ट पर तीन नए मेगाट्रेंड्स के तहत ध्यान केंद्रित करेगा। कंपनी का इरादा मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में खुदरा और एमएसएमई ग्राहकों के लिए सोलर और ईवी उत्पादों की फाइनैंसिंग शुरू करने का है। कंपनी की नजर वित्त वर्ष 26 तक 2,000 करोड़ रुपये के ग्रीन फाइनैंसिंग पूल पर है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने कहा कि वित्त वर्ष 2019 तक ग्राहक फ्रैंचाइजी और क्रॉस-सेल फ्रैंचाइजी में वृद्धि के साथ बजाज फाइनैंस का क्रॉस-सेल अनुपात 60 फीसदी से अधिक हो सकता है।

First Published - December 11, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट