UPSC CDS Final Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय), 2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 204 अभ्यर्थियों (146+43+15) की योग्यता के क्रम में सूची तैयार की गई है।
इस सूची में उन अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय), सितंबर, 2022 की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की है।
परीक्षा के परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
UPSC CDS 2 Final Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2- इसके बाद आप होम पेज पर UPSC CDS II फाइनल रिजल्ट 2022 की लिंक पर क्लिक करें।
3- लिंक पर क्लिक करते ही एक नई PDF file आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी जहां उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
4- PDF फाइल को डाउनलोड करना न भूलें। इसके अलावा आप इसकी एक हार्ड कॉपी भी निकलवा सकते हैं।
बयान के अनुसार, विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए तीन सूचियों में कुछ सामान्य अभ्यर्थी मौजूद हैं, हालांकि, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (द्वितीय), 2022 के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
बयान में कहा गया है कि इन सूचियों को तैयार करते समय चिकित्सा परीक्षा के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है। बयान के अनुसार, ‘‘इन अभ्यर्थियों की जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता के सत्यापन की प्रक्रिया अभी जारी है। इसलिए इन सभी अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी इस आधार पर अनंतिम है।’’