मनोरंजन

आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान का निधन

Published by
भाषा   
Last Updated- June 01, 2023 | 4:04 PM IST

अभिनेत्री आलिया भट्ट के नाना और सोनी राजदान के पिता नरेंद्रनाथ राजदान का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के निधन की खबर साझा की। अभिनेत्री सोनी राजदान ने उन्हें “एक शौकीन गोल्फर, संगीत प्रेमी और हमारे जीवन का प्रकाश” कहते हुए लिखा कि उनका परिवार भाग्यशाली है कि उनके जैसे दलायु और सब को प्यार करने वाले इंसान का आशीर्वाद मिला।

पेशे से वास्तुकार रहे नरेंद्रनाथ राजदान का 95वें जन्मदिन से 15 दिन पहले निधन हो गया। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाना के जन्मदिन के जश्न वाला पुराना वीडियो साझा किया।

आलिया ने लिखा, “93 तक गोल्फ खेला। 93 तक काम किया। सबसे अच्छा ऑमलेट बनाया। बेहतरीन कहानियां सुनाईं। वायलिन बजाया। अपनी परनातिन के साथ खेला।क्रिकेट से प्यार किया। स्केचिंग से प्यार किया। परिवार और अंतिम पल तक उन्होंने अपने जीवन को प्यार किया।” उन्होंने लिखा, “मेरा दिल दुखी है लेकिन खुश भी है, क्योंकि मेरे नानाजी ने हमें ढेरों खुशियां दीं और इसके लिए हम धन्य और उनके आभारी महसूस करते हैं कि उन्होंने हमें पाला है।”

First Published : June 1, 2023 | 4:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)