शिक्षा

भारत के इस राज्य में एजुकेशन की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए वर्ल्ड बैंक ने मंजूर किए 2,460 करोड़ रुपये

विज्ञान और कॉमर्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए ‘छत्तीसगढ़ एक्सीलरेटेड लर्निंग फॉर नॉलेज इकोनॉमी ऑपरेशन’ (चाक) परियोजना शुरू की गई है

Published by
भाषा   
Last Updated- June 28, 2023 | 3:46 PM IST

छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विश्व बैंक ने 2,460 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बेहतर आधारभूत ढांचे के साथ शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा सीनियर सेकेंडरी स्तर पर विज्ञान और वाणिज्य की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए विश्व बैंक ने लगभग 2,460 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की है। इस परियोजना से गरीब और कमजोर वर्ग के लगभग 40 लाख छात्र लाभान्वित होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के साथ ही गरीब वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल प्रारंभ किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्तर पर विज्ञान और कॉमर्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए ‘छत्तीसगढ़ एक्सीलरेटेड लर्निंग फॉर नॉलेज इकोनॉमी ऑपरेशन’ (चाक) परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में भी अध्ययन-अध्यापन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Also read: बीते साल हुआ करीब 9 लाख करोड़ रुपये के वाहनों का प्रोडक्शन, पैसेंजर गाड़ियों का रहा दबदबा

उन्होंने बताया कि विश्व बैंक की मदद से राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान और वाणिज्य शिक्षा को प्रोत्साहित करने, विज्ञान और गणित शिक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ प्रयोगशालाओं में आवश्यक बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने, छात्रों के लिए आवास की व्यवस्था करने, छात्रों के नामांकन की दर बढ़ाने तथा गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए परियोजना तैयार की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि विश्व बैंक की इस परियोजना से कक्षा एक से 12वीं तक के लगभग छह सौ मॉडल स्कूलों को विकसित और संचालित करने में मदद मिलेगी तथा माध्यमिक स्तर पर विज्ञान और कॉमर्स की शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा।

First Published : June 28, 2023 | 3:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)