शिक्षा

CGBSE 10th 12th Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, टॉपरों को मिलेगी हेलीकॉप्टर राइड

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 10, 2023 | 4:10 PM IST

CGBSE 10th 12th Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड के लाखों बच्चों का बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं के बोर्ड में इस बार पास प्रतिशत 79.96 रहा।

बता दें कि रायपुर की विधि भोसले ने टॉप किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर जांजगीर के विवेक अग्रवाल रहे।

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के टॉपर

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। 12 बोर्ड में इस बार पास प्रतिशत 79.96 रहा। रायगढ़ जिले की टॉपर विधि भोसले को 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जांजगीर चांपा के विवेक अग्रवाल 97. 40 फीसदी अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। जबकि दुर्ग के रितेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे उन्हें 96.80 फीसदी अंक मिले हैं।

चौथे नंबर पर न्यासा देवांगन, शंकर देवांगन, रश्मि खत्री रहीं, जिन्हें 96.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। पांचवें नंबर पर झलमल की रहने वाली दिव्या रहीं, जिन्हें 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। छठवें नंबर पर संयुक्त रूप पांच बच्चों ने टॉप किया है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट को छात्र CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा।

10वीं, 12वीं के टॉपरों को मिलेगी हेलीकॉप्टर राइड

बता दें कि पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर राइड दी गई थी। इस बार भी राज्य के मुख्यमंत्री ने टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड देने का एलान किया है।

साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सफल होने वाले सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

First Published : May 10, 2023 | 4:10 PM IST