BS
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं में मोबाइल और AI आधारित चैटबॉट Chat GPT के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड में भी परीक्षा से संबंधित विभिन्न तरह के निर्देश दिए गए है। CBSE ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई छात्र इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ बोर्ड के नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CBSE की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई है और 5 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा से पहले CBSE की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक मोबाइल, Chat GPT के इस्तेमाल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को एग्जाम हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई है और 5 अप्रैल तक चलेंगी। इस साल 10वीं कक्षा के कुल 21,86,940 स्टूडेंट और 12वीं कक्षा के 16,96,770 स्टूडेंट बोर्ड की परीक्षा देंगे। बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल के आखिर या मई महीने की शुरुआत में जारी कर सकता है।