Categories: कानून

कर्जदारों को उच्चतम न्यायालय से राहत नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:46 AM IST

उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान कर्जदारों के सामने आई वित्तीय मुश्किलों पर ध्यान देते हुए कुछ उपाय निकालने के अनुरोध वाली याचिका पर निर्देश जारी करने से आज इनकार कर दिया और कहा कि यह नीतिगत फैसले के दायरे में आता है। शीर्ष अदालत ने कहा, ‘सरकार को कई काम करने होते हैं। उन्हें टीके पर धन खर्च करना है, उन्हें प्रवासी श्रमिकों पर धन खर्च करना है। हम ऐसे नहीं कर सकते।’ उसने कहा कि इस विषय पर विचार केंद्र और रिजर्व बैंक को करना है।
न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एमआर शाह के पीठ ने याचिका दायर करने वाले वकील विशाल तिवारी से कहा, ‘यह सब नीतिगत निर्णय के दायरे में आता है। इन मुद्दों के आर्थिक प्रभाव होते हैं और हम इसके विशेषज्ञ नहीं हैं।’ शीर्ष अदालत एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें केंद्र और भारतीय रिजर्व बैंक को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया था कि महामारी की दूसरी लहर और लॉकडाउन के दौरान ऋण लेने वालों के सामने आई मुश्किलों और आर्थिक तनाव से उबारने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएं, जिनमें कर्ज में ताजा छूट देना शामिल है।
अनुग्रह राशि देने पर हो रहा विचार
केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिवारों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने के निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिकाओं में उठाए गए मुद्दे ‘वाजिब’ हैं और सरकार के विचाराधीन हैं। केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से उन्हें कुछ समय देने का अनुरोध किया।
मेहता ने पीठ से कहा, ‘मुद्दे वाजिब हैं और इस पर ध्यान दिया जा रहा है। अगर अदालत मुझे कुछ समय देगी, तो मैं जवाब दाखिल करूंगा।’

First Published : June 11, 2021 | 11:48 PM IST