बच्चों पर बूस्टर परीक्षण की मंजूरी मांगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:17 PM IST

भारत बायोटेक ने दो वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों पर कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक संबंधी दूसरे/तीसरे चरण के परीक्षण के लिए औषधि नियामक से अनुमति मांगी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
फिलहाल कोवैक्सीन और कोविशील्ड की एहतियाती खुराक 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के वैसे लोगों को दी जाती है, जिन्हें दूसरी खुराक लिए हुए 9 महीने पूरे हो चुके हैं। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘हैदराबाद की कंपनी ने 29 अप्रैल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष आवेदन करके कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक के 2 से 18 वर्ष के बच्चों पर परीक्षण की अनुमति मांगी है।’ यह अध्ययन एम्स, दिल्ली और पटना सहित छह स्थानों पर किया जाएगा। भारत बायोटेक ने स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं तथा अन्य बीमारियों वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके की एहतियाती खुराक इस वर्ष 10 जनवरी से देना शुरू कर दिया था।     भाषा
 

First Published : May 5, 2022 | 12:58 AM IST