facebookmetapixel
Retail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजह

108 मेगा पिक्सल कैमरे के साथ POCO ने लॉन्च किया M6 Plus 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत

POCO M6 Plus 5G और Buds X1 आप 5 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं।

Last Updated- August 01, 2024 | 4:53 PM IST
POCO M6 Plus 5G

POCO कंपनी ने 1 अगस्त को अपना नया फोन M6 Plus 5G और Buds X1 वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च कर दिए। यह फोन M सीरीज़ का नया सदस्य है। इसमें कांच का चमकदार फ्रेम है और यह Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE चिप पर चलता है। Buds X1 ईयरफोन सस्ते तो हैं ही लेकिन ये अच्छे फीचर्स से लैस भी हैं जैसे शोर कम करने की टेक्नोलॉजी और अलग-अलग तरह के साउंड।

POCO M6 Plus 5G की कीमत:

6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन: 13,499 रुपये
8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन: 14,499 रुपये
फोन के कलर: सिल्वर, लैवेंडर और ब्लैक

POCO M6 Plus 5G और Buds X1 की बिक्री और फीचर्स

POCO M6 Plus 5G और Buds X1 आप 5 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं। पहले दिन खरीदारी करने पर SBI, HDFC और ICICI बैंकों के कार्ड से 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। सबसे सस्ता मॉडल पहले दिन खरीदने पर 500 रुपये का एक और डिस्काउंट मिलेगा। POCO Buds X1 की कीमत 1699 रुपये है, लेकिन बाद में ये बढ़ सकती है।

POCO M6 Plus 5G में 6.79 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट वाली है। यह स्क्रीन फोन पानी और धूल से सुरक्षित है (IP53 रेटिंग) और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE चिप, 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज है। इसमें 5030mAh की बैटरी है जो 33 वाट चार्जर से तेजी से चार्ज होती है। फोन में एंड्रॉइड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम है। POCO ने वादा किया है कि इस फोन को दो बार एंड्रॉइड अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

POCO M6 Plus 5G और Buds X1 के फीचर्स

POCO M6 Plus 5G में दो कैमरे हैं, जिनमें से प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल (Samsung ISOCELL HM6) का है और सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन में 2.4GHz और 5GHz वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 है।

POCO M6 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स:

  • स्क्रीन: 6.79 इंच की एलसीडी, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE
  • रैम: 6GB और 8GB
  • स्टोरेज: 128GB
  • पिछला कैमरा: 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (Samsung ISOCELL HM6)
  • फ्रंट कैमरा: 13 मेगापिक्सल
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 14 बेस्ड Xiaomi HyperOS
  • बैटरी: 5030mAh
  • चार्जिंग: 33 वाट

POCO Buds X1 के फीचर्स:

POCO Buds X1 में 40dB का हाइब्रिड नॉइज़ कैंसलेशन है। इसमें 12.4mm के डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर और चार माइक्रोफोन हैं जो शोर कम करने में मदद करते हैं। आप इसमें पांच तरह के साउंड सेटिंग्स चुन सकते हैं। Buds X1 में पानी और धूल से सुरक्षा (IP54) है और ब्लूटूथ 5.3 है, जो कनेक्शन को अच्छा बनाता है और लेटेंसी कम करता है। एक बार चार्ज करने पर ये ईयरफोन लगभग 7 घंटे चल सकते हैं और केस के साथ कुल 36 घंटे तक चल सकते हैं।

First Published - August 1, 2024 | 4:52 PM IST

संबंधित पोस्ट