Lok Sabha Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के वाराणसी में नामांकन दाखिल करते समय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी नेताओं ने मौजूद रहकर एकजुटता दिखायी और तीसरी बार सरकार बनाने का संकल्प दोहराया।
मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों के मुखिया व प्रमुख नेता शामिल रहे।
नामांकन कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, हरदीप पुरी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, प्रफुल्ल पटेल, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, यूपी में एनडीए के घटक लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (एस) अनुप्रिया पटेल, निषाद पार्टी के संजय निषाद, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, पशुपति पारस, अनिल बलूनी आदि की मौजूदगी रही।
ज्योतिषियों के मुहूर्त के अनुसार दाखिल किया नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ज्योतिषियों के बताए गए मुहूर्त पुष्य नक्षत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पर्चा दाखिला किया। इससे पहले मंगलवार सुबह गंगा सप्तमी पर गंगा को नमन करने के बाद प्रधानमंत्री काशी कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के मंदिर पर पहुंचे, वहां उनसे अनुमति-आशीर्वाद लेकर नामांकन किया।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को काशी विश्वनाथ व मंगलवार को काल भैरव मंदिर में दर्शन किए थे। मंगलवार को गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह सबसे पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन किया। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के वेंकट रमन घनपाठी ने गंगा पूजन कराया।
गंगा पूजन कराने वालों में तीन पुजारी तमिलनाडु व एक-एक पुजारी आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र के रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री स्वामी विवेकानंद क्रूज पर दशाश्वमेध घाट से गंगा विहार करते हुए आदिकेशव घाट तक गए, फिर नमो घाट उतरे।
पीएम मोदी ने नामांकन के बाद काल भैरव मंदिर में की पूजा
नमो घाट से प्रधानमंत्री सीधे काशी के कोतवाल काल भैरव बाबा के दर्शन-पूजन व आरती करने पहुंचे। मंदिर गेट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पीएम को अंगवस्त्र भेंट किया। काल भैरव मंदिर में पूजा के दौरान पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के नामांकन में चार प्रस्तावक शामिल रहे। इसमें गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा व दलित समाज के संजय सोनकर रहे। गणेश्वर शास्त्री ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था, जबकि बैजनाथ पटेल जनसंघ के समय के कार्यकर्ता हैं।
नामांकन के बाद प्रधानमंत्री ने वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की और उनका धन्यवाद दिया। उन्होंने वाराणसी में ही एनडीए के घटक दलों के नेताओं के साथ भी बैठक की।