नए साल के जश्न में पड़ रहा ओमीक्रोन का खलल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:46 PM IST

नए साल और क्रिसमस के त्योहारी सीजन से पहले होटल जश्न की तैयारी कर रहे हैं और सज-धजकर तैयार हो रहे हैं मगर इस बार नए साल पर दो साल पहले तक होने वाला कोई भी बड़ा जश्न या कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। इसकी वजह ओमीक्रोन का तेजी से गहराता साया है, जिससे घबराई राज्य सरकारें एक बार फिर भीड़भाड़ पर सख्ती करने लगी हैं।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कल ही चेतावनी जारी करते हुए मुंबईवासियों को क्रिसमस और 31 दिसंबर की रात भीड़भाड़ से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही यह भी कहा गया कि बंद स्थानों (हॉल, रेस्तरां) में कुल क्षमता के केवल 50 फीसदी लोग रहेंगे और खुले स्थानों पर क्षमता के 25 फीसदी लोगों को ही जुटने की इजाजत होगी। बीएसी ने अपने प्रत्येक वार्ड में निगरानी दस्ते भी तैनात करने का फैसला किया ताकि यह देखा जाए कि निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं।
हालांकि मुंबई के नजदीक इमेजिका थीम पार्क में 31 दिसंबर को बड़े जश्न की तैयारी है, जिसमें डीजे, देर रात की राइड्स, मनोरंजन कार्यक्रम और नाइट परेड शामिल है। मगर शहर के ज्यादातर होटल कम चहल-पहल रखेंगे। उनमें मेहमानों के लिए खास मेन्यू और बुफे ही होंगे। इमेजिका वल्र्ड एंटरटेनमेंट के सीईओ धीमंत बख्शी ने कहा, ‘हम मेहमानों के लिए अनुभव बेहतर रखने के साथ जिम्मेदारी से कामकाज करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।’ पार्क ने खुले में भोजन का तथा राइड्स के लिए वर्चुअल कतारों का विकल्प रखा है ताकि भीड़ कम रहे।
हालांकि शहर के बड़े और मशहूर होटल ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए कोई जोखिम नहीं ले रहे हैं। होटल सहारा स्टार, मुंबई के कारोबार प्रमुख विजय सिंह का कहना है, ‘हम नए साल की पूर्व संध्या पर किसी भी बड़े समारोह का आयोजन नहीं कर रहे है ताकि आखिरी क्षणों में दिशानिर्देश बदलने से हमें परेशानी नहीं हो। हम अपने रेस्तरां में विशेष रात्रिभोज रखेंगे और बैंक्वेट हॉल किराये पर देने में सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। वैसे अभी तक शहर के होटलों में नए साल की पूर्व संध्या पर बैंक्वेट कार्यक्रमों की बुकिंग नहीं आ रही है क्योंकि ज्यादातर लोग छुट्टियां मनाने जा रहे हैं।’
फेडरेशन ऑफ  होटल ऐंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ  इंडिया (एफएचआरएआई) के उपाध्यक्ष गुरबख्श सिंह कोहली ने अफसोस जताया कि कहा कि होटल और रेस्तरां कोविड-19 के नियमों का पालन सख्ती के साथ करते आए हैं फिर भी खमियाजा उन्हीं को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने महाराष्ट्र में धारा 144 लागू किए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि लगातार चेतावनी जारी होने और उसमें अस्पष्टता होने से डर पैदा हो रहा है। कोहली ने कहा कि ज्यादातर नियमों का मतलब आपको खुद समझना होगा, जबकि कायदे में एक जैसे और स्पष्ट नियम होने चाहिए।
शनिवार को दिल्ली के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एयरोसिटी के अंदाज होटल में पंजाबी गायक एपी ढिल्लों का कार्यक्रम रद्द करने का आदेश दिया। इस कार्यक्रम में चार-पांच सौ मेहमान आने की उम्मीद थी मगर प्राधिकरण ने कोविड-19 प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कार्यक्रम रद्द करने का आदेश दे दिया। कर्नाटक की कोविड-19 तकनीकी सलाहकार समिति ने भी 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। 

First Published : December 19, 2021 | 11:28 PM IST